1.राजस्थान का क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है
2.भारत भू मध्य रेखा के उतर में सिथत है । राजस्थान भारत के उतर -पशिचम दिशाओ में सिथत है
3.राजस्थान का अधिकास भाग कर्क रेखा के उतर में सिथत है
4.सबसे कम सूर्य की किरणों का तिरछापन बांसवाड़ा और सबसे ज्यादा श्री गंगानगर में है ।
5.सबसे पहले सूर्योद्या धौलपुर में और सबसे बाद जैसलमेर में होता है ।
6.क्षेत्रफल में राजस्थान का देश में पहला स्थान है ।
7.देश में राजस्थान के क्षेत्रफल का 10 .41 % है ।
8.कर्क रेखा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मध्य से गुजरती है ।
9.राजस्थान का उत्तरी बिंदु गंगानगर का कोणा गांव है ।
10.राजस्थान का दक्षिण बिंदु बांसवाड़ा का बोरकुंडा गांव है ।
11.राज्य के उतर से दक्षिण की लम्बाई 826 किमी है ।
12.राज्य का पश्चिम बिंदु जैसलमेर जिले की सम तहसील का कटरा गांव है ।
13.राज्य का पूर्वी बिंदु धौलपुर जिले की राजखेड़ा तहसील का सिलना गांव है ।
14.राज्य का पूर्व से पश्चिम विस्तार 869 किमी है ।
15.राजस्थान में अंतरास्ट्रीय सीमा हिंदुमलकोट (गंगानगर) से बाखासर (बाडमेर) तक 1070 किमी है ।16.राजस्थान के उतर पश्चिमी मरू परदेस व् पूर्वी मैदान टेथिस महा सागर के अवसेस है ।
17.राज्य का आरावली पर्वतीय प्रदेश एव दक्षिण पूर्वी पठारी भाग गोडवानालैण्ड का अवसेस है ।
18.राजस्थान की सबसे ऊँची चोटी गुरु सिखर (1722 मीटर ) सिरोही है ।
19.दूसरी सबसे ऊँची चोटी सेर (1597 मी॰) सिरोही में है ।
20.तीसरी सबसे ऊँची चोटी दिलवाड़ा (1442 मी॰) सिरोही में है ।।