इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना (IGNP Lift canal)- rajasthan gk in hindi

rajasthan gk in hindi
IGNP LIFT CANALS

इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना- rajasthan gk in hindi

➣राजस्थान की मरु गंगा तथा राजस्थान जीवन रेखा है।
➣यह विश्व की सबसे बड़ी परियोजना है ।
सतलज तथा व्यास नदियों के संगम पर पंजाब में फिरोजपुर के निकट सन 1952 में हरिके बैराज का निर्माण किया गया।
श्री कँवरसेन  बीकानेर रियासत के मुख्य सिंचाई अभियंता इंदिरा गाँधी नहर परियोजना के योजनाकार 31 मार्च 1958 को नहर परियोजना का श्रीगणेश तत्काल
केन्द्रीय ग्रहमंत्री श्री गोविन्द वल्लभ पंत ने किया।
2 नवम्बर1984 को इस नहर का नाम राजस्थान नहर से बदल कर इंदिरा गाँधी नहर रखा ।
नहर की कुल लम्बाई 649 किमी ( 204 किमी फीडर नहर तथा 445 किमी लम्बी मुख्य नहर है )9060किमी लम्बी वितरिका है। 169 किलोमीटर पंजाब तथा हरियाणा में तथा 35 किमी राजस्थान में है।
इस नहर का सर्वाधिक कमांड एरिया जैसलमेर व उसके बाद बीकानेर का है।
सेम की समस्या- इस नहर के क्षेत्र में सेम(रिसाव) की समस्या अधिक है ।सेम की समस्या के समाधान हेतु जिप्सम का प्रयोग किया जाता है ।
      

      इंदिरा गाँधी नहर परियोजना की लिफ्ट नहरे- ignp lift nahre- gk in hindi

➤ कंवरसेन लिफ्ट नहर लूणकरणसर बीकानेर - यह इंदिरा गाँधी नहर परियोजना की सबसे लम्बी नहर (151. 64 किमी) है। यह बीकानेर शहर की जीवन रेखा है।
➤ पोकरण लिफ्ट नहर- जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर
➤ कोलायत लिफ्ट नहर -डॉ. करणीसिंह लिफ्ट नहर
➤ गजनेर लिफ्ट नहर -पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
➤ साहव लिफ्ट नहर -चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर
➤ फलौद लिफ्ट नहर -गुरु जाम्भेश्वर लिफ्ट नहर
➤ बॉगड़स या भैरुदान लिफ्ट नहर -वीर तेजाजी लिफ्ट नहर यह इंदिरा गाँधी परियोजना की सबसे छोटी नहर परियोजना है।
➤ जैसलमेर निर्माणाधीन है।
➤ निर्माणाधीन है ।








और नया पुराने