राजस्थान में खारे पानी झीलें-Lakes of salt water in Rajasthan
![]() |
| Lakes Of salt watre in rajasthan |
⏩ राज्य में खारे पानी झीलें राजस्थान के उत्तर-पश्चिम मरुस्थलीय भाग में पाई जाती हैं
⏩ राजस्थान में सर्वाधिक खरे पानी कि झीलें नागौर जिले में है
⏩ राजस्थान में नमक की झीलों में नमक अधिक मात्रा में पाए जाने का कारण ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली दक्षिण-पश्चिम हवाएं है
⏩ राजस्थान में सर्वाधिक खरे पानी कि झीलें नागौर जिले में है
⏩ राजस्थान में नमक की झीलों में नमक अधिक मात्रा में पाए जाने का कारण ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली दक्षिण-पश्चिम हवाएं है
➤ टेथिस महासागर:- इसके अवशेष आज भी सांभर, डीड वाना ,पंचभद्रा आदि खारे पानी की झीलों के रूप में विधमान हैं
⏩ सांभर झील:- (जयपुर) भारत में यह खारे पानी की सबसे बड़ी तथा प्राकृतिक झील है यह देश मे सर्वाधिक नमक उत्पादन झील है जयपुर के अतिरिक्त इसका कुछ भाग नागौर एवम अजमेर जिलो में है
इस झील के नामक में सोडियम क्लोराइड की मात्रा अधिक है इस झील की लम्बाई 32 किमी तथा चौड़ाई 3- 12 किमी है इस झील को पर्यटन के क्षेत्र में रामसर साईट के नाम से जाना जाता है
साल्ट म्यूजियम साँभर झील में स्थित है
⏩ सांभर झील:- (जयपुर) भारत में यह खारे पानी की सबसे बड़ी तथा प्राकृतिक झील है यह देश मे सर्वाधिक नमक उत्पादन झील है जयपुर के अतिरिक्त इसका कुछ भाग नागौर एवम अजमेर जिलो में है
इस झील के नामक में सोडियम क्लोराइड की मात्रा अधिक है इस झील की लम्बाई 32 किमी तथा चौड़ाई 3- 12 किमी है इस झील को पर्यटन के क्षेत्र में रामसर साईट के नाम से जाना जाता है
साल्ट म्यूजियम साँभर झील में स्थित है
इस झील में मंथा, मेंढा, रूपनगढ़, खारी व खंडेला नदियाँ आकर गिरती है
⏩ पंचपद्र झील:- (बाड़मेर) इस झील से सर्वोच्च कोटि का नमक प्राप्त होता है यहाँ के नमक में 98 प्रतिशत सोडियम क्लोराइड पाया जाता है
⏩ डीडवाना झील:- (नागौर) इस झील का नमक खाने के अयोग्य होने के कारण सोडियम प्राप्त किया जाता है । इस झील की लम्बाई 4किमी तथा चौड़ाई 3-6किमी तक है । यहाँ राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स नाम से दो उद्योग स्थापित किये गये है जो सोडियम सल्फाइड एवम सोडियम सल्फेट का निर्माण करते हैं ।इस सोडियम का उपयोग कागज बनाने में किया जाता है।
⏩ पंचपद्र झील:- (बाड़मेर) इस झील से सर्वोच्च कोटि का नमक प्राप्त होता है यहाँ के नमक में 98 प्रतिशत सोडियम क्लोराइड पाया जाता है
⏩ कावोद झील:- जैसलमेर में स्थित है
⏩ कौछोर एवम रैवासा झील - सीकर में स्थित है
⏩ लूणकरणसर झील:-बीकानेर में स्थित है
⏩ तालछापर झील:- चूरू में स्थित है ।
⏩ फलौदी झील:- जोधपुर में स्थित है
⏩ कौछोर एवम रैवासा झील - सीकर में स्थित है
⏩ लूणकरणसर झील:-बीकानेर में स्थित है
⏩ तालछापर झील:- चूरू में स्थित है ।
⏩ फलौदी झील:- जोधपुर में स्थित है
दोस्तों कोई सवाल हो तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट जरूर करें
