Q.41.राजस्थान में वैष्ण्व धर्म का प्राचीनतम अभिलेख कोनसा है ?
A.घोसुण्डी अभिलेख
Q.42.राजस्थान में कितने संभाग है ?
A.सात
Q.43क्षेत्रफल में राजस्थान में सबसे बड़ा जिला कोनसा है ?
A.जैसलमेर
A.चम्बल
Q.45.राजस्थान की जलवायु किसी है ?
A.शुष्क से उपआद्र मानसूनी जलवायु
Q.46.हरिकेली नाटक के रचियता कोण थे ?
A.विग्रहराज
Q.47.गागरोन दुर्ग किस कोटि में आता है ?
A.जल दुर्ग
Q.48.बणी-ठनी चित्र किस सेली में आता है ?
A.किशनग़ढ सेली में
Q.49.प्रथ्वीराज रासो के रचियता कौन थे ?
A.चंदबरदाई
Q.50.भारत की सबसे बड़ी बहुउदेशीय योजना कोनसी है ?
A.भाखरा नागल बांध परियोजना
Q.51.देश में बाजरा उत्पादन में राजस्थान का कोनसा स्थान है ?
A.प्रथम
Q.52.राजस्थान में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा कोनसा है ?
A.सांगानेर (जयपुर)
Q.53.भारत में कुल रेलमार्गो का कितने प्रतिशत राजस्थान में है ?
A.ग्यारह प्रतिशत
Q.54.राजस्थान में एकीकरण से पहले कितनी रियासते थी ?
A.उन्नीस
Q.55.वर्तमान में विधानसभा की राजस्थान में कितनी सीटे है ?
A.200
Q.56.राजयपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
A.राष्ट्रपति
Q.57.मुख्यमंत्री की नियक्ति कौन करता है ?
A.राज्यपाल
Q.58.राज्यपाल का कार्यकाल कितने वर्ष होता है ?
A.लगभग पांच वर्ष
Q.59.जिले का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है ?
A.जिलाधीश (कलेक्टर)
Q.60.पहली जनगणना कब हुई ?
A.1872 ईस्वी में