REET GK IN HINDI
1. मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?Ans: - जैसलमेर
2. राजस्थान के किस किले को बख्तरबंद किला कहा गया है ?
Ans: - रणथम्भौर किले को
3. किस नदी को बांगड़ और कांठल की गंगा कहते है ?
Ans: - माही नदी को
4. किसे मरुभूमि की कोकिला कहा जाता है ?
Ans: - अल्ल्लाह जिलाबाई
5. भारतीय डाक विभाग ने किस देवता की फड पर डाक टिकट जारी किया है ?
Ans: - देव नारायण जी
6. जयपुर की गुलाबी रंग में रंदने का श्रेय जाता है ?
Ans: - महाराजा सवाई रामसिंह - II
7. रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है ?
Ans: - खेजड़ी
8. मावठ क्या है ?
Ans: - राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
9. बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता है ?
Ans: - गलियाकोट
10. केरिभांत की ओढ़नी किस जाती की स्त्रियों में लोकप्रिय है ?
Ans: - आदिवासी महिलायें
11. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ है ?
Ans: - बीकानेर
12. कौनसे जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है ?
Ans: - गंगानगर-बीकानेर-बाड़मेर -जैसलमेर
13. शुष्क वन संस्थान (आफरी -AFRI )कहाँ स्थित है ?
Ans: - जोधपुर
14. मेजा बांध कहाँ स्थित है ?
Ans: - भीलवाड़ा
15. प्रसिद्ध वेणेश्वेर धाम कहाँ स्थित है
Ans: - खेजड़ी
8. मावठ क्या है ?
Ans: - राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
9. बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता है ?
Ans: - गलियाकोट
10. केरिभांत की ओढ़नी किस जाती की स्त्रियों में लोकप्रिय है ?
Ans: - आदिवासी महिलायें
11. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ है ?
Ans: - बीकानेर
12. कौनसे जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है ?
Ans: - गंगानगर-बीकानेर-बाड़मेर -जैसलमेर
13. शुष्क वन संस्थान (आफरी -AFRI )कहाँ स्थित है ?
Ans: - जोधपुर
14. मेजा बांध कहाँ स्थित है ?
Ans: - भीलवाड़ा
15. प्रसिद्ध वेणेश्वेर धाम कहाँ स्थित है
- Ans: - नवाटापरा गाँव, डूंगरपुर
16. तेजाजी का मेल कहाँ आयोजित होता है ?
Ans: - परबतसर, नागौर
17. राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है
Ans. अजमेर
18. सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है?
Ans. पांच
19सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया?Ans. अरूणा राय
20. राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है?
Ans. हनुमानगढ़
- 1857 की क्रांति के समय कोटा के शासक कौन थे ?
► – रामसिंह द्वितीय