- अल्टीमीटर ( Altimeter ) :- विमानों में ऊँचाई मापक यंत्र
- एनिमोमीटर ( anemometer ) :- वायु की शक्ति तथा गति मापक यंत्र
- ऑडियोमीटर :- यह ध्वनि की तीव्रता को मापता है
- एक्यूमुलेटर :- विधुत ऊर्जा उत्पन्न करने का द्वितीयक सेल/एक बैटरी
- एक्सीलरोमीटर :- वाहन की चाल की व्रद्धि की दर को मापने का यंत्र
- ऑडियोफोन :- इसे लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगते है
- बेरोग्राफ :- वायुमण्डल में डाब में होने वाले परिवर्तन को मापने वाला यंत्र
- बाइनोकूलर्स :- इससे दूर स्तिथ वस्तुएँ स्पष्ट देखी जा सकती है
- कार्डियोग्राम :- इससे ह्रदय रोग से ग्रसित व्यक्ति की ह्रदय गति जांच की जाती है
- क्रोनोमीटर :- यह यंत्र जलयानों पर लगा होता है जिससे सही समय का पता लगता है
- डायनमो :- यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलने का यंत्र
- डायलेटोमीटर :- यह यन्त्र किसी वस्तु में उत्पन आयतन के परिवर्तन को मापता है
- इलेक्ट्रिक मोटर :- विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र
- इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफ :- मस्तिष्क की तरगों को रिकॉर्ड कर उनकी व्याख्या भी करता है
- एंडोस्कोप :- वह यंत्र जिससे शरीर के आंतरिक अंगों को देखा जाता है
- फेदोमीटर :- समुन्द्र की गहराई मापने का यंत्र
- गेल्वेनोमीटर :- विधुत परिपथों में विधुत धारा की दिशा बताने वाला एव उसकी तीव्रता मापने वाला यंत्र
- ग्रेवीमीटर :- पानी की सतह पर तेल की उपस्तिथि ज्ञात करने वाला यंत्र
- गायरोस्कोप :- घूमती हुई वस्तुओ की गति मापने का यंत्र
- हाइड्रोमीटर :- द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने का यंत्र
- हाइग्रोमीटर :- वायुमंडल की आद्रता मापने का यंत्र
- हाइड्रोफोन :- पानी के अंदर ध्वनि तरंगो को संसूचित ( Detect ) करने वाला यंत्र
- हाइग्रोस्कोप :- यह वायुमण्डलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यंत्र है
- मैनोमीटर :- इससे गैंसो का दाब ज्ञात किया जाता है
- माइक्रोस्कोप :- बहुत ही सूक्ष्म वस्तुओ को इस उपकरण द्वारा आवर्द्धन करके देखा जाता है
- माइक्रोफोन :- यह यंत्र ध्वनि तरगों को विद्युत स्पंदनों में परिवर्तित करता है
- ओन्डोमीटर :- यह यंत्र विद्युत चुम्बकीय तरगों की आवर्ती को मापता है
- पोटेंशियोमीटर :- किसी सेल के विधुत वाहक बल तथा तार के दो सिरों के विभवान्तर को मापने वाला यंत्र
- पॉलीग्राफ :- झूठ का पता लगाने के लिए लाई-डिटेक्टर के रूप में प्रयुक्त किया जाता है
- क्वाड्रेंट :- इसके द्वारा नोचलन तथा खोंगल विज्ञान में ऊंचाइयों ओर कोणों को मापा जाता है
- रेडार :- रेडियो तरगों द्वारा पास आते हुए वायुयान की दिशा एव दूरी को ज्ञात करने के लिए
- रेडियोमाक्रोमीटर :- इस यंत्र द्वारा उष्मीय विकीरण की तीव्रता को माप जाता है
- रेन गेज :- इससे किसी विशेष स्थान पर हुई वर्षा की मात्रा मापी जाती है
- रेडियोमीटर :- इस यंत्र द्वारा विकीर्ण ऊर्जा की तीव्रता को माप जाता है
- सिस्मोग्राफ :- इस यंत्र के द्वारा पृथ्वी की सतह पर आने वाले भूकंप के झटकों का स्वतः ही ग्राफ चित्रित हो जाता है
- स्पीडोमीटर :- इससे किसी मोटर गाड़ी की गति मापी जाती है
- स्फेरोमीटर :- इससे किसी सतह की वक्रता मापी जाती है
- स्फिग्मोमैनोमीटर :- इससे धमनियों में बहने वाले रक्त का दाब माप जाता है
- स्फिग्मोफोन :- इससे नाड़ी धड़कन को तेज आवाज में सुना जा सकता है
- टेकोमीटर :- इस यंत्र द्वारा शाफ़्ट की गति ( विशेषत: वायुयान ओर मोटरबोट में लगे हुए शाफ्ट) , घूर्णन गति मापी जाती है
- टेलीमीटर :- दूर स्थानों पर होने वाली भौतिक घटनाओ को रिकार्ड करने वाला ओर मापने वाला यंत्र
- टेकियोमीटर :-सर्वेक्षण के समय दूरी उन्नयन आदि मापने वाला थ्योडोलाइट जैसा यंत्र
- टेलीप्रिंटर :- यह यंत्र एक स्थान से दूसरे स्थान पर टाइप किये हुए समाचार भेजता है ओर उनका अभिग्रहण भी करता है
- अल्ट्रासोनोस्कोप :- इसका उपयोग मस्तिष्क के ट्यूमर का पता लगाने तथा ह्रदय के दोषों को ज्ञात करने के लिए किया जाता है
- वोल्टमीटर :- किन्ही दो बिंदुओं के मध्य विधुत विभवान्तर ज्ञात करने का यंत्र है
- वॉटमीटर :- विधुत स्रोत की शक्ति का मापक यंत्र
- वेवमीटर :- किसी रेडियो तरंग की तरंग-दैर्ध्य मापने वाला यंत्र
भारत में इजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी संस्थान click here