REET, BSTC 2025,नया राजस्थान GK

                        


REET, BSTC 2025,नया राजस्थान GK अबकी बार यही प्रश्न आएंगे, 100% अति महत्वपूर्ण प्रश्न ,ये  प्रश्न रट लो,, समझो आपकी नौकरी पक्की

Q.1 जैसलमेर का गुंडाराज" के लेखक कौन है ?

(a) सूर्यमाल मिश्र

(b) सागरमल गोपा.

(c) नैनसी

(d) दयालदास

Ans. (b) सागरमल गोपा

Q.2 ऐसे 10 किलो को भी मै मुसलमान के एक बाल के बराबर महत्व नही देता " उक्त कथन जलालउद्दीन खिलजी ने किस किले के लिए कहा ?

(a) चितौड़

(b) रणथंभौर.

(c) सिवाणा

(d) मेहरानगढ

Ans.(b) रणथंभौर

Q.3 राजस्थान मे पान मैथी के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध जिला कौनसा है ?

(a) झुंझुनू

(b) सीकर

(c) चितौड़गढ

(d) नागौर.

Ans.(d) नागौर.

Q.4 महारानी कॉलेज" कहाँ पर स्थित है ?

(a) उदयपुर

(b) जयपुर.

(c) दिल्ली

(d) जोधपुर

Ans.(b) जयपुर

Q.5 राजस्थान का कौन-सा उद्यान पानी के पक्षियों के लिए प्रसिद्ध हैं ?

(A) सरिस्का अभ्यारण्य

(B) केवलादेव अभ्यारण्य।

(C) सीतामाता अभयारण्य

(D) दारा अभयारण्य

Ans.(B) केवलादेव अभ्यारण्य

Q.6 2011 की जनगणना अनुसार राजास्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला हैं ?

(a) सीकर

(b) अजमेर

(c) नागौर

(d) धौलपुर.

Ans.(d) धौलपुर

Q.7 भारत मे खारे पानी की दूसरी सबसे बडी झील साँभरझील किस जिले मे अवस्थित है ?

(a) अजमेर

(b) जयपुर.

(c) नागौर

(d) बाड़मेर

Ans.(b) जयपुर


Q.8 निम्न मे से मालखेत की पहाडियों किस जिले मे स्थित है ?

(a) चुरू

(b) बाडमेर

(c) सीकर.

(d) जालौर

Ans.(c) सीकर

Q.9 निम्न मे से राजस्थान के सर्वाधिक निकाट स्थित बंदरगाह है ?

(क) काण्डला.

(b) पारादीप

(c) तूतीकोरेन

(d) कोचीन

Ans.(क) काण्डला

Q.10 राजस्थान के वह लोक देवता जिन्होंने गूजरों की गायों को मेवों से छुडवाने हेतु अपने जीवन की आहूती दी ?

(a) पाबूजी

(b) मल्लीनाथ

(c) तेजाजी.

(d) गोगाजी

Ans.(c) तेजाजी

Q.11 राजस्थान में सचिया माता का प्राचीन सूर्य मन्दिर स्थित हैं ?

(a) चित्तौड़

(b) पोकरण

(c) मण्डोर

(d) ओसियां.

Ans.(d) ओसियां

Q.12 राजस्थान में "पत्थर का विमान" कहा बना हुआ हैं ?

(a) रणकपुर के जैन मन्दिरों में

(b) राम बैकुण्ठनाथ मन्दिर (पुष्कर) में.

(c) महादेव के मन्दिर (पुष्कर) में

(d) कहीं भी नहीं

Ans.(b) राम बैकुण्ठनाथ मन्दिर (पुष्कर) में

Q.13 छोटा रामदेवरा कहाँ स्थित हैं ?

(a) जोधपुर

(b) गुजरात.

(c) उदयपुर

(d) अजमेर

Ans.(b) गुजरात

Q.14 फकीरों का तकिया' इमारत कहां स्थित है ?

(A) जयपुर

(B) कोटा

(C) अलवर

(D) जैसलमेर.

Ans.(D) जैसलमेर

Q.15 राजस्थान में मीराबाई का मन्दिर कहाँ पर है?

(A) चित्तौडगढ़.

(B) उदयपुर

(C) नाथद्वारा

(D) अलवर

Ans.(A) चित्तौडगढ़

Q.16 ऊंट के बीमार होने पर किस लोक देवता की पूजा की जाती है ?

(A) गोगाजी

(B) तेजाजी

(C) पाबूजी.

(D) केसरिया कुंवर

Ans.(C) पाबूजी

Q.17 प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस क्षेत्र से है?

(A) जोधपुर

(B) भरतपुर.

(C) सीकर

(D) उदयपुर

Ans.(B) भरतपुर

Q.18 जंतर मंतर का निर्माण किसने करवाया था ?

(A) सवाई रामसिंह

(B) सवाई प्रताप सिंह

(C) सवाई मानसिंह

(D) सवाई जयसिंह.

Ans.(D) सवाई जयसिंह

Q.19 एक थंबा महल कहां पर स्थित है ?

(A) जोधपुर.

(B) पाली

(C) जैसलमेर

(D) बाड़मेर

Ans.(B) पाली

Q.20 अबली मीणा का महल किस जिले में स्थित है

(A). कोटा

(B) चित्तौड़गढ़

(C) बूंदी

(D) उदयपुर

Ans.(A). कोटा

Q.21 निम्नलिखित में से किसने स्वयं को हिंदुस्तान का तोता कहा था

(A) मलिक मोहम्मद जायसी

(B) रसखान

(C) अमीर खुसरो.

(D) अमीर हसन

Ans (C) अमीर खुसरो.

أحدث أقدم