5 साल रहे साथ, दिया 60 करोड़ Dhanashree ने बताया क्यों हुईं अलग, Chahal के खुलासे से मचा हड़कंप?


दोस्तों अभी ICC champion trophy 2025 चल रही हैं और इसी बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का 60 करोड़ में तलाक हो गया है ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि महिला अगर अपने आप पर आ जाए तो फिर आप क्यों ना दुनिया के सबसे अमीर आदमी ही हो वो आपसे रिश्ता तोड़ देगी बिल गेट्स के पास पैसों की कमी नहीं है मगर उनकी पत्नी ने मई 2021 में उनसे तलाक लिया दोनों 27 सालों तक साथ रहे थे सबसे बड़ा उदाहरण सेट करने का काम बिल गेट्स ने किया मगर क्रिकेट की दुनिया में तो जैसे तलाक की आंधी चल रही है सबसे पहले शिखर धवन शिकार बनते हैं 

शिखर धवन के बाद मोहम्मद शमी के तलाक की खबर आती है लेकिन हर कोई तब चौक जाता है जब हार्दिक पांड्या की तलाक की खबर भी सामने आती है हार्दिक पांड्या एक सफल खिलाड़ी हैं देश के लिए चमकता चेहरा है लेकिन इसके बावजूद उनकी पत्नी ने उनको छोड़ने का फैसला किया हालांकि किस वजह से तलाक हुआ था यह साफ नहीं हो पाया लेकिन तलाक हुआ और दोनों अलग रह रहे हैं यह सच्चाई है खबर वीरेंद्र सहवाग को लेकर भी आई थी कि वो पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं लेकिन क्या कुछ हुआ अभी उस पर कुछ पता नहीं चला है मगर जिस तरीके से तलाक के दर्द को क्रिकेटर झेल रहे हैं उसको बया कर पाना मुश्किल है शिखर धवन वो खिलाड़ी जो हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते हैं मजाकिया लहजा रहता है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तलाकशुदा महिला से शादी की थी और सोचा था कि उसकी जिंदगी बदल देंगे लेकिन उसकी जिंदगी तो बदल गई पर अब दर्द में खुद शिखर धवन जी रहे हैं कुछ दिनों पहले तो शिखर धवन का दर्द सामने भी आया था जिसमें वो कह रहे थे कि 14 साल में मैंने अपने बेटे को सिर्फ दो साल देखा है उनका दिल टूटा था ।

लेकिन अब दिल टूटा है चहल का युजवेंद्र चहल की जिंदगी में तूफान आ गया है युजवेंद्र चहल का उनकी पत्नी के साथ तलाक हो गया है तलाक की खबरें लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी रिपोर्ट्स की माने तो पिछले 18 महीनों से दोनों अलग रह रहे थे तलाक लेने के पीछे की वजह पूछे जाने पर धनश्री ने कहा कि कंपैटिबिलिटी इश्यूज की वजह से मैं अलग होना चाहती हूं लेकिन इस तलाक के लिए युजवेंद्र चहल को अपनी जेब खूब ढीली करनी पड़ी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पहल 60 करोड़ रुपए इस तलाक के लिए धनश्री को देंगे हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर यह सच है तो चहल को 60 करोड़ रुपए देने होंगे आपको बता दें कि 2020 में धनश्री वर्मा के साथ रिश्ते में चहल बंधे थे मगर यह रिश्ता 5 साल के अंदर टूट गया चहल और धनश्री वर्मा की शादी में परेशानियां तब सामने आई जब कुछ महीने पहले दोनों ने एक दूसरे को unfollow कर रखे थे लेकिन फिलहाल सब कुछ साफ हो गया है कहते हैं कि सफलता के वक्त तो हर कोई आपके साथ होता है लेकिन जब आप असफल हो तो आपके साथ जो होता है वही आपका सच्चा साथी होता है चहल की अगर बात करेंगे तो बीते कुछ वक्त से उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ टीम इंडिया में सिलेक्शन ना होना और उसका दुख झेलना खराब फॉर्म में होना उसका दुख झेलना और बहुत सारी चीजें उनके साथ घटित हुई मगर जिस वक्त उनको सबसे ज्यादा सहारे की जरूरत थी शायद उस वक्त उनको सहारा नहीं मिल पाया और हंसता मुस्कुराता चेहरा आपको अब मायूस दिखाई पड़ेगा बहुत मुश्किल होता है ऐसी परिस्थितियों से आगे बढ़ पाना जिसको आपने अपना माना हो जिसके लिए आपने सब कुछ किया हो सब कुछ करने का ठाना हो अगर एक पल में वह साथ छोड़ दे हाथ छोड़ दे तो कितना दुख हो सकता है यह जिस पर बीत रही होगी ना उसी को पता होगी। युजवेंद्र चहल ICC champion trophy 2025 में नहीं खेल रहे हैं।

और नया पुराने