AFG VS ENG: Ibrahim Zadran ने 177 ठोक कर Champions Trophy में गर्दा उड़ाया, सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया


चैंपियंस ट्रॉफी में जो कोई नहीं कर पाया अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने कर दिखाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया, 177 ठोक तहलका मचाया। जी हां नया स्टार क्रिकेट का नया सुपरस्टार तहलका आतंक जिसको आप बोल सकते हैं नाम है इब्राहिम जादरान क्या बल्लेबाजी करता । इंग्लैंड के गेंदबाजों की ऐसी कुटाई आज तक आपने नहीं देखी होगी जितनी अकेले इब्राहिम जादरान ने कर दी है और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है आज तक यह रिकॉर्ड और कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया था सोचिए कितने सालों से चैंपियंस ट्रॉफी हो रही है।

इतने बड़े-बड़े बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में खेले हैं लेकिन यह रिकॉर्ड जो इब्राहिम जादरान ने बनाया है आज तक किसी भी टीम के किसी भी बड़े बल्लेबाज ने यह रिकॉर्ड नहीं बनाया इतिहास उठाकर देखा जाएगा तो इब्राहिम जादरान की यह पारी आज तक के चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी है इब्राहिम ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ गर्दा उड़ा दिया उन्होंने लाहौर के मैदान पर इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए नया कीर्तिमान रच डाला अब इब्राहिम चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।


जी हां उन्होंने 146 गेंदों पर 12 चौके और छह की मदद से 177 रन ठोक दिए और ऐसा करके उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज पेन डकेट का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है रिकॉर्ड जो कि सिर्फ पांच दिन भी नहीं टिक पाया बेन डकेट ने 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियन सॉफी की सबसे बड़ी पारी खेली थी तब उन्होंने 123 गेंदों पर 165 रन बनाए थे और पांच दिन के अंदर ही उनके इस रिकॉर्ड को जादरान ने तोड़ दिया है और उनसे भी 12 रन ज्यादा बना दिए हैं कुल मिलाकर जादरान ने अपनी पारी में 177 रंस ठोके हैं इब्राहिम ने ना सिर्फ अपने वनडे करियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया बल्कि एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया अफगानिस्तान की ओर से भी वनडे में सबसे बड़ी पड़ी का रिकॉर्ड अब इब्राहिम जादरान के नाम दर्ज हो गया है यानी कि इस मैच में उन्होंने एक-एक नहीं दो-दो बहुत बड़े नंबर वन रिकॉर्ड बनाए हैं इब्राहिम ने पाकिस्तान की सरजमी पर चौथी सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का काम किया है बहुत सारे रिकॉर्ड्स उन्होंने इस पारी में अपने नाम किए हैं आपको दिखाते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारियां जो अभी तक की हुई हैं उसमें अब नंबर वन पर इब्राहिम जादरान आ गए हैं न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल जिन्होंने यूएसए के खिलाफ 2004 वाली चैंपियंस ट्रॉफी में 145 रन नाबाद बनाए थे और इतना ही स्कोर चौथे नंबर पर एंडडी फ्लवर का है जो कि जिंबाब्वे के बल्लेबाज थे उन्होंने भारत के खिलाफ कोलंबो में 2002 में 145 रन ठोके थे यानी ये आज की पारी नंबर वन पारी हो गई है चैंपियंस ट्रॉफी की आज तक इतने ज्यादा रन कोई भी बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं बना पाया और सिर्फ यही नहीं एक और रिकॉर्ड देख लीजिए ।


अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर्स देख लीजिए इब्राहिम जादरान नंबर वन पर है 177 उन्होंने बनाए हैं इंग्लैंड के खिलाफ इसके बाद नंबर दो पर भी इब्राहिम जादरान है उन्होंने 162 बनाए थे श्रीलंका के खिलाफ 2022 में । नंबर तीन पर अफगानिस्तान के रहमान उल्ला गुरबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2023 में 121 रनों की पारी खेली थी इब्राहिम का 106 गेंदों में यह छठा वनडे शतक था इससे पहले वो पांच वनडे शतक अफगानिस्तान के लिए लगा चुके हैं।


أحدث أقدم