वसीम अकरम ने लाइव टीवी पर किया स्टार स्पोर्ट्स और विराट कोहली को ट्रोल, भड़के विराट कोहली की फैंस....


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी यानी कि आज के दिन पाकिस्तान और भारत का मैच होने वाला है और पूरी पाकिस्तान की तरफ से अहम मुकाबला होने वाला है क्योंकि अगर पाकिस्तान ये मैच  हार जाता है तो चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा और इस बीच विराट कोहली पर सबसे ज्यादा फोकस बना हुआ क्योंकि जब-जब पाकिस्तान से मैच होता है विराट कोहली का बल्ला जरूर रन चलता है और टीवी चैनल विराट कोहली के आस पास हाइप क्रिएट करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जब ज्यादातर चैनल्स पर कोहली को लेकर ही बात हो रही है।

इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर पोस्ट-शो एनालिसिस के दौरान कोहली को ओवर प्रमोट करने पर मज़े ले लिए। 

 "विराट कोहली बहुत बड़े खिलाड़ी है यार मतलब वनडे क्रिकेट में विराट से बड़ा मौजूदा दौर में तो कोई प्लेयर नहीं और अगर हिस्ट्री भी उठाकर देख लोगे तो सचिन तेंदुलकर बाद विराट कोहली नंबर दो पर है वनडे क्रिकेट में करंट जनरेशन के व बेस्ट प्लेयर है लेकिन बेस्ट प्लेयर होने के बावजूद बाकी भी 10 खिलाड़ी है यह स्टार स्पोर्ट को समझना पड़ेगा" 

ऐसा हमने नहीं कहा ऐसा कहा है पाकिस्तान से वसीम अकरम ने ।किसी ने पूछा कि विराट कोहली के बारे में बात करते हैं तो वसीम अकरम बोले 

"कि देखो विराट के बारे में बात करना है तो स्टार स्पोर्ट्स देख लो क्योंकि स्टार स्पोर्ट्स को ऐसा लगता है कि विराट के अलावा कोई प्लेयर दिखता नहीं है उनको खाली एक खिलाड़ी दिखता है विराट कोहली बाकी 10 खिलाड़ी जो है वो गेंदा बोने गए हैं क्या कहानी यार मतलब नेक्स्ट लेवल का पीआर चल रहा है" 

अब क्योंकि वसीम अकरम ने यह बात कही तो यह बात बड़ी हो गई सरहद के उस पार से इस पार तक इस पर चर्चा तेज हो गई कि  यह ट्रोलिंग का लेवल जो था यह अलग लेवल का था लोग इसलिए और फ्रस्ट्रेट हो रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा है अब इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के मैच में भी स्टार स्पोर्ट्स विराट कोहली का इंटरव्यू बीच में ठोक दे रहा है डब्ल्यू पीएल कवरेज चल रही है वूमेन प्रीमियर लीग उसमें विराट कोहली का इंटरव्यू ठोक दे रहा है अगर आप अभी भी जाके देखो मैं दावे से कह सकता हूं कि अलग-अलग लोग अलग-अलग दौर में देखेंगे तो 10 में से छह आदमी को स्टार स्पोर्ट्स पर विराट कोहली का कुछ ना कुछ दिख जाएगा या तो कोई पारी या फिर विराट का इंटरव्यू। और वसीम अकरम के कहने के बाद तो ये और स्पष्ट है वसीम अकरम ने जब ये बात कही तो पाकिस्तान के पैनल पर भी जो लोग थे वो हैरान नहीं हो रहे थे

भारत के सबसे बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं ही। दुबई के नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच में, कोहली बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर 38 गेंदों पर सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए

أحدث أقدم