चैंपियंस ट्रॉफी के बीच नई वनडे रैंकिंग आई टीम इंडिया के एक नहीं कई सारे खिलाड़ियों ने तबाही मचाई जी हां उधर चैंपियन ट्रॉफी में इंडिया लगातार एक के बाद एक जीत हासिल कर रही है एक के बाद एक कोहराम मचा रही है तो आईसीसी रैंकिंग्स में भी उसका सीधा सीधा फायदा इंडियन प्लेयर्स को मिल रहा है और आईसीसी ने जो अभी कुछ देर पहले ताजा वन डे रैंकिंग जारी की है उसमें टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ियों ने तहलका मचा दिया है सबसे पहले बात बल्लेबाजों की रैंकिंग की करते हैं वनडे बैटिंग रैंकिंग में टीम इंडिया का दबदबा लगातार बरकरार है शुभमन गिल लगातार नंबर एक पर बरकरार है गिल के 817 रेटिंग पॉइंट है वो नंबर वन पर हैं नंबर तीन पर रोहित शर्मा है जिनके 757 रेटिंग पॉइंट हैं विराट कोहली ने जो शतक ठोका उसका उनको फायदा मिला और सीधा विराट कोहली अब टॉप फाइव में आ गए हैं एक पायदान छलांग लगाई है विराट कोहली ने और 743 पॉइंट्स के साथ वो नंबर पांच पर आ गए हैं और श्रेयस अय्यर नंबर नौ पर है यानी कि इंडिया का दबदबा देखिए टॉप 10 में इंडिया के चार-चार बल्लेबाज हैं शायद इसी वजह से हम वनडे में लगातार अच्छा कर रहे हैं क्योंकि हमारे प्लेयर्स लगातार अच्छा कर रहे हैं इसके अलावा केएल राहुल को भी फायदा हुआ है वनडे रैंकिंग में और व दो पायदानों की छलांग लगाकर 15 वें नंबर पर आ गए हैं यानी कि टॉप 15 में इंडिया के पांच पांच बल्लेबाज हैं यह है टीम इंडिया का वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी रैंकिंग में दबदबा हैं ।
अब बात कर लेते हैं गेंदबाज रैंकिंग की वन डे बॉलिंग रैंकिंग इसमें टीम इंडिया के कुलदीप यादव लगातार नंबर तीन पर बरकरार हैं इसके अलावा शमी को एक पायदान का फायदा हुआ है वह 14 वें नंबर पर आ गए हैं रविंद्र जडेजा 13 वें नंबर पर हैं और मोहम्मद सिराज 12 वें नंबर पर हैं यहां थोड़ी सी चिंता की बात है कि टॉप 10 में सिर्फ और सिर्फ कुलदीप यादव हैं
लेकिन हां कम से कम टॉप 15 की बात करेंगे तो हमारे चार-चार प्लेयर्स मौजूद हैं यह इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है कि लगातार टीम इंडिया के प्लेयर्स अच्छा कर रहे हैं वनडे में अब वनडे के ऑलराउंडर रैंकिंग्स पर भी बात कर लेते हैं तो वनडे की ऑलराउंडर रैंकिंग्स में रविंद्र जडेजा नंबर नौ पर है वो लगातार उसी नंबर पर बरकरार हैं और कोई दूसरा प्लेयर यहां पर नहीं है यानी कि हमें और वन डे ऑल राउंडर्स तैयार करने पड़ेंगे।
इसके अलावा टीम रैंकिंग्स में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन पर है वनडे में और टी 20 में लगातार टीम इंडिया का दबदबा बरकरार है लगातार टीम इंडिया नंबर एक पर भी बरकरार है टीम इंडिया के सर पर ताज सजा हुआ है इसके अलावा एक और जगह जहां पर टीम इंडिया नंबर वन है वह है बॉलिंग रैंकिंग में टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग में टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग में हमारे जसप्रीत बुमराह लगातार नंबर एक पर बरकरार हैं इसके अलावा t20 और मेंस की ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा टेस्ट के नंबर वन प्लेयर हैं और t20 में हमारे हार्दिक पांड्या नंबर वन प्लेयर है यानी कि चार से पांच नंबर वन के ताज हमारे खिलाड़ियों के सर पर सजे हुए हैं वनडे और टेस्ट में वनडे और t20 में हम नंबर वन पर हैं इसके अलावा शुभमन गिल नंबर वन वनडे बल्लेबाज हो गए जसप्रीत बुमराह नंबर वन टेस्ट के गेंदबाज हो गए हार्दिक पांड्या नंबर वन टी 20 ऑलराउंडर हो गए रविंद जजा नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर हो गए तो ये पांच से छह ताज हमारे सर पर सजे हुए हैं चैंपियंस ट्रॉफी के बीच हमारे लिए बहुत अच्छी खबर है ।



