क्यों टूट रही है Cricketers की शादी? Yujvendra chahal के बाद अब इस क्रिकेटर का भी तलाक||divorce||

दोस्तों कल ही की बात है इंटरनेट पर yujvendra chahal की खबर सुनकर बहुत लोगों को अफसोस हुआ अंदाजा तो बहुत दिनों से था लोगों को मगर आखिरकार ये बात का खुलासा हो ही गया कि yujvendra chahal और उनकी वाइफ dhanShri Verma का अब तलाक हो गया है अलग होने की कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद ये दोनों ऑफिशियल अलग हो चुके हैं धनश्री और चहल करीब 18 महीने से अलग रह रहे थे ऐसी रिपोर्ट्स बता रही हैं और इस दौरान ये दोनों अपने Instagram पर कई क्रिप्टिक स्टोरीज भी शेयर कर रहे थे तलाक की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को काउंसलिंग सेशन में हिस्सा लेने का निर्देश दिया था जो कि करीब 45 मिनट चला ऐसा बताया जा रहा है मगर दोनों ही अपने अलग होने के फैसले पर अड़े रहे और कोर्ट को बताया कि ये कंपैटिबिलिटी इश्यूज के चलते ये फैसला लिया जा रहा है खैर यूजी पाजी के केस में आगे क्या होगा यह तो समय बताएगा । फिलहाल खबरें वीरू पाजी के अलग होने की भी आ रही है लेकिन आपको बताएंगे तीन और खिलाड़ियों के नाम जिनकी शादी की रेल डी रेल हो गई थी दिनेश कार्तिक की कहानी सबको पता है पूर्व भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए उनकी पहली शादी का एक्सपीरियंस सही नहीं था कार्तिक की पहली शादी निकिता से हुई थी बाद में उनका अफेयर मुरली विजय से शुरू हो गया था और इसके चलते कार्तिक ने निकिता को तलाक देने का फैसला किया कार्तिक और विजय दोनों अच्छे दोस्त थे पर अब बातचीत नहीं है इनके अलावा मोहम्मद शामी काफी चर्चा में रहे हैं अपनी शादी को लेकर शादी टूटने के बाद अकेले अपना अभी जीवन बिता रहे हैं कहने वाले तो उनका नाम सानिया से भी जोड़ रहे थे और एआई का सहारा लेकर फर्जी फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे थे मगर सच्चाई रत्ती भर की नहीं है इसमें वैसे शमी ने 2014 में हसीन जहां से निकाह रचाया था शादी के कुछ सालों बाद हसीन जहां ने शमी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए और उनसे अलग रहने लगी कुछ सालों बाद कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी फिलहाल शमी भाई champion trophy में तबाही मचा रहे हैं उनको ऑल द बेस्ट एक और खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी में india के लिए चैंपियन प्रदर्शन कर चुके हैं उनके भी जीवन में शादी ने उनको गहरा दुख दिया है शिखर धवन की बात हो रही है भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan का दिल आयशा मुखर्जी पर आया जो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली थी और तलाकशुदा भी थी बावजूद इसके धवन को उनसे प्यार हुआ 2012 में शादी हुई 2014 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने फिर अचानक से 2021 में आयशा से अलग होने की खबरें आई धवन की मुलाकात अपनी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से सोशल मीडिया पर हुई 2012 में शादी हुई 10 साल का उनका बेटा जोरावर धवन है आयशा सालों तक अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रही और भारत आने से इंकार कर दिया और शिखर को अपने बेटे से दूर रखा जिसके बाद 2023 में दिल्ली के एक अदालत ने उन्हें तलाक की मंजूरी दे दी देखिए cricketers के तलाक के किस्से इससे पहले भी आते रहे हैं चाहे पूर्व कप्तान मोहम्मद असरूद्दीन हो या पूर्व भारती बल्लेबाज विनोद कामली हो लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे रिलेशनशिप कुछ ऐसे रिश्ते भी हमने देखे हैं जो हमेशा के लिए सभी के लिए एक मिसाल है जैसे कि सचिन और अंजली रोहित और रितिका, थला और साक्षी , किंग और अनुष्का अगर यंगस्टर्स को किसी से इंस्पायर होना है किसी की शादीशुदा जिंदगी कैसे चलती है उनसे कुछ सीखना है तो इनसे भी सीख सकते हैं और हमेशा नेगेटिव चीजें ना देखें रिश्ता शुरू किया है तो उसे निभाएं और खूबसूरती से इस सफर को जीते चले जाएं ।
और नया पुराने