CT 2025: Lahore में AUS vs ENG मैच, अचानक बजा India का National Anthem,


ICC champion trophy 2025 लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में England vs Australia का मैच दोनों टीम्स मैच शुरू होने से पहले national anthem यानी कि राष्ट्रगान के लिए ग्राउंड पर मौजूद होती है बारी ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एंथम की होती है तभी अचानक से भारत का राष्ट्रगान बजना शुरू हो जाता है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है यह वीडियो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल है दरअसल 22 फरवरी को Lahore में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम्स ग्राउंड पर मौजूद थी इंग्लैंड का राष्ट्रगान पूरा हो चुका था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजना था तभी अचानक से स्टेडियम में भारत भाग्य विधाता बजने लगा जो कि भारत के नेशनल एंथम का एक हिस्सा है वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा लगता है पाकिस्तान सच में इंडिया को बहुत मिस कर रहा है वहीं एक और यूजर ने लिखा लगता है लाहौर में अभी भी कुछ क्रांतिकारी डीएनए जिंदा है वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा पाकिस्तान के लोगों ने मार्केटिंग के गुर सीखने शुरू कर दिए हैं शायद चैंपियंस ट्रॉफी उतनी सुर्खियां नहीं बटोर रही जितनी उन्होंने उम्मीद की थी, हालांकि तुरंत ही organisers को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजाना शुरू कर दिया अब इस गलती पर लोगों का ध्यान इसलिए भी ज्यादा जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था जिसके बाद आईसीसी की तरफ से भारत के सारे मैच UAE में कराने का फैसला किया गया शेड्यूल के मुताबिक Indian team अगर semi final या final में पहुंचती है तो वो मैच भी दुबई में ही होंगे यानी होस्ट नेशन होने के बावजूद अगर Pakistan का मैच कभी भी भारत से होता है जो कि सेमीफाइनल या फाइनल में हो सकता है तो वो मैच यूएई में खेला जाएगा बात ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड मैच की भी कर लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।
أحدث أقدم