ICC champion trophy Pakistan and India team squad

                   

ICC champion trophy 2025 का पांचवां मैच Pakistan vs India के दरमियान रविवार 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तानी टाइम के मुताबिक दोपहर 2 जबकि इंडियन टाइम के मुताबिक दोपहर 2:30 पर शुरू होगा दोनों टीमों के दरमियान खेले गए हेड टू हेड ODI रिकॉर्ड में 1978 से लेकर 2023 तक अब तक कुल मिलाकर 135 वनडे मैचेस खेले गए हैं जिसमें से पाकिस्तान की टीम ने 73 मैचेस जीते हैं इंडिया की टीम 57 मैचेस जीतने में कामयाब हुई जबकि 3 में से पांच मैचेस बगैर किसी नतीजे के खत्म हुए इसी तरह दोनों टीमों के दरमियान अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 2004 से लेकर 2017 तक कुल मिलाकर पांच वनडे मैचेस खेले गए हैं जिसमें से पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचेस जीते हैं जबकि इंडिया की टीम पांच में से दो मैचेस जीतने में कामयाब हुई आइए अब जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की एक्सपेक्टेड प्लेंग 11 के बारे में । इंडियन टीम की एक्सपेक्टेड प्लेंग 11 में नंबर एक पर शामिल होंगे इंडियन टीम के कैप्टन राइट हेड बैट्समैन रोहित शर्मा नंबर दो पे राइट हेड बैट्समैन शुभमन गिल नंबर तीन पर राइट हेड बैट्समैन विरात कोहली नंबर चार पर राइट हेड बैट्समैन श्रेयस अयर नंबर पांच पर राइट हेड विकेट कीपर बैट्समैन के एल राहुल नंबर छ पे राइट आ मीडियम फास्ट बॉलिंग के साथ सा राइट बैटिंग करने वाले  ऑल राउंडर हार्दिक पांडिया नंबर सात पे स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स के साथ साथ लेफ्ट हैंड बैटिंग करने वाले राउंडर रविंद्र जचा नंबर आ पर शामिल होंगे स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स के साथ साथ लेफ्ट हैंड बैटिंग करने वाले राउंडर अक्षर पटेल नंबर न पर शामिल होंगे लेफ्ट आम स्पिनर कुलदीप यादव नंबर 10 पर राइट आ फास्ट बलर मोहम्मद शमी नंबर 11 लेफ्ट आम मीडियम फास्ट बलर अर्शदीप सिंह इसके बाद पाकिस्तान की एक्सपेक्टेड प्लेइंग 11 में नंबर एक पर शामिल होंगे लेफ्ट हैंड ओपनिंग बैट्समैन फखर जमान नंबर दो पर राइट हैंड बैट्समैन बा�                                  


أحدث أقدم