न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर तीन बड़ी अपडेट आई, तीन खिलाड़ियों की तय है टीम से विदाई, तीन धुरंधरों ने एंट्री पाई। जी हां अगला मैच जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को चैंपियन ट्रॉफी में खेलना है 2 मार्च को दुबई में यानी कि अभी लगभग लगभग चार से पाच दिन बाकी हैं उस मैच में, इसीलिए टीम इंडिया भी वेकेशन एंजॉय कर रही है दो दिन की छुट्टी मिली हुई ।
बाद फिर टीम इंडिया प्रैक्टिस शुरू करेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की तैयारी करेगी हालांकि ये मैच बहुत ज्यादा कोई ऐसा खास तो है नहीं अगर टीम इंडिया इस मैच को हार भी जाती है तब भी कोई फर्क पड़ेगा नहीं इंडिया सेमीफाइनल में ही क्वालीफाई रहेगी इंडिया न्यूजीलैंड पहले पहुंच चुके हैं इस मैच का कोई मतलब है नहीं। एक तरीके से आप इसको प्रैक्टिस मैच कह सकते हैं लेकिन हां फर्क तब ज्यादा पड़ेगा जब आप आपको यह पता है कि सामने वाले ग्रुप से कौन पहुंच रहा है और आप अगर मैच जीतते हैं तो आपका मैच सेमीफाइनल किससे होगा और आप अगर हारते हैं तो किससे होगा खैर वो सब बाद की बात है
लेकिन आज की बात यह है कि प्लेइंग 11 में तीन कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जिनको अगले मैच में ट्राई किया जा सकता है। अब जैसे कि ऋषभ पंत एक्सफेक्टर प्लेयर आप उनको बोलते हैं भी लेकिन आप उनको खिला ही नहीं रहे हैं लगातार तीन मैचों की जो वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ आपने उनको एक भी मौका नहीं दिया व तो अब ऋषभ पंत को केएल राहुल की जगह खिलाया जा सकता है। तो ये एक बदलाव हो सकता है दूसरा बदलाव कुलदीप यादव मैजिकल स्पिनर उन्होंने भी अपने आप को साबित कर दिया है उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट ले लिए और पाकिस्तान को वापस घर भेज दिया लेकिन अब कुलदीप यादव को भी आराम दिया जा सकता है कुलदीप की जगह वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं एक मैच उनको भी दिया जा सकता है। और तीसरा बदलाव हर्षित राणा, हर्षित राणा भी अच्छा खेल रहे हैं लगातार अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं लेकिन उनकी जगह अर्षदीप सिंह को खिलाया सकता है।
ऐसे में अगर ये तीन बदलाव होते हैं तो इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है देख लीजिए रोहित, शर्मा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेय सैयर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, और अर्षदीप सिंह, तो ये वो 11 खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं।
