IND vs PAK से पहले pakistsn को झटका

                           



Iindia vs Pakistan से पहले पाकिस्तान को एक नहीं बल्कि डबल झटका लगा झटका भी छोटा मोटा नहीं झटका उन खिलाड़ियों का जो पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर थे झटका उन खिलाड़ियों का जिनके भरोसे Pakistan champion trophy में अच्छा करने की उम्मीद से जोए बैठा था, झटका उन खिलाड़ियों का जो पाकिस्तान की किस्मत को अकेले अपने दमखम पर बदल सकते थे झटका उस खिलाड़ी का जिसने ने पाकिस्तान को पहली बार icc टूर्नामेंट में इंडिया के सामने जीत दिलाई थी और इसीलिए झटका ऐसा है कि इस झटके से उभर पाना पाकिस्तान के लिए बहुत बहुत बहुत मुश्किल है बहुत ज्यादा मुश्किल है मतलब पहले same Ayub और फिर  fakhar Zaman , same ayub वो खिलाड़ी है जिन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया से लेकर साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान के लिए रन बनाए शतक ठोके ताबड़ तोड़ पारियां खेली लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले चोटील होकर चले गए सेम अयूब का रिप्लेसमेंट फखर जमान के तौर पर हुआ फखर जमान जब आए तो लगा कि चलो ठीक है सेम अयूब ना सही पाकिस्तान के लिए जमान तो है वो जमान जिन्होंने अकेले india से मैच छीन लिया था 2017 चैंपियंस ट्रॉफी व जमान जो पाकिस्तान के बहुत बड़े मैच विनर है लेकिन जमान भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान के पास फिलहाल रेगुलर ओपनर बचे ही नहीं इमाम उल हक को बुलाया गया इमाम वो खिलाड़ी है जो वर्ल्ड कप के बाद अब सीधे आ रहे बीच में पूरा गायब थे वो बीच में अब्दुल्ला शफीक को ट्राई किया गया वह आउट ऑफ फॉर्म में गायब है बाबर आए हैं या तो नहीं चलते हैं चलते तो उन पर आरोप लगते हैं कि स्लो खेलते हैं इमाम आए हैं वो भी स्लो ही खेलते हैं अच्छे बल्लेबाज पाकिस्तान के पास नहीं है वो जो अकेले अपने दम पर मैच पलट दे वो खिलाड़ी पाकिस्तान के पास फिलहाल नहीं है pskistan की मजबूरी है कि पाकिस्तान का इंडिया से मैच जो है व डू और डाई मैच है पाकिस्तान पहला मैच न्यूजीलैंड से हार चुका है अगर इंडिया भी पाकिस्तान को पटक देती है तो फिर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से संभवत बाहर हो जाएगा और इसके चांसेस बहुत ज्यादा लग रहे हैं। पाकिस्तान ने रिप्लेसमेंट के तौर पर इमाम उल हक को बुलाया है इमाम लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं इमाम का इंपैक्ट कितना होगा देखने वाली बात होगी

और नया पुराने