IPL 18 के लिए KKR ने तय कर लिया अपना नया कप्तान? खुद खिलाड़ी का आया सबसे बड़ा बयान | IPL 2025


KKR को मिल गया क्या नया कप्तान क्योंकि खुद खिलाड़ी ने ही कर दिया बड़ा ऐलान देखिए आईपीएल शुरू होने में अब से कुछ ही दिन बाकी हैं क्योंकि काउंटडाउन शुरू हो चुका है मंच सज चुका है लगभग आठ टीमें अपने कप्तानों की घोषणा कर चुकी है लेकिन केकेआर की टीम ने अभी तक अपने कप्तान का नाम नहीं बताया है लेकिन अब खुद एक खिलाड़ी अपने आप को कप्तान के रूप में देख रहा है और अपने आप को कप्तान मान भी रहा है यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेंकटेश अयर हैं जो अब खुद को कहीं ना कहीं कप्तान मान चुके हैं ।

और हो सकता है कि वेंकटेश अयर को ही केकेआर कप्तान बना दे क्योंकि सबसे महंगी बोली लगाई थी वेंकटेश अयर पर पहले रिलीज करते हैं फिर खरीदते हैं मोटा पैसा खर्च करते हैं और फिर क्या पता कप्तान भी इन्हें बना दिया जाए दरअसल ipl 18 में पहला मैच केकेआर का होने वाला है और केकेआर वर्सेस आरसीबी का मैच होगा कोलकाता में केकेआर ने अपने कप्तान का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन लिस्ट में अभी तक चार नाम सामने आ रहे हैं जिसमें वेंकटेश अयर रिंकु सिंह ,अजिंक्य राणे, सुनील नरेन, का नाम है रिंकु सिंह ने भी डोमेस्टिक में कप्तानी की थी अजिंक्य रहाणे का एक्सपीरियंस है सुनील नरेन तमाम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं वेंकटेश अयर एक उभरते हुए खिलाड़ी है और वेंकटेश अयर को ही कप्तानी के रूप में पहली पसंद माना जा रहा है क्योंकि फ्यूचर देख के इनको खरीदा गया है।

23 करोड़ 7 लाख रुपये में इनको खरीदा था और वेंकटेश की भी केकेआर की कप्तानी पर नजर है वो भी जिस दिन उनकी बोली लगी थी जब ऑक्शन हुआ था तो उन्होंने एक इच्छा जाहिर की थी कि अगर हा कप्तान बनाएंगे तो क्या बात है मैं तो बनने को तैयार हूं और कप्तानी किसी टीम की कौन छोड़ेगा नितीश राणा भी बन गए थे इस टीम के कप्तान अब श्रेयश अयर उनकी बातचीत नहीं बनी जिन्होंने चैंपियन बनाया वो चले गए लेकिन यहां पर वेंकटेश अयर तो अपनी दावेदारी बार-बार ठोक रहे हैं कि उन्हें कप्तान बना दीजिए। वह कप्तान बन सकते हैं उनके अंदर वो सारे पॉइंट्स हैं जो एक कप्तान के अंदर होने चाहिए उनके अंदर पूरी क्षमता है कि वो कप्तानी कर सकते हैं केकेआर जैसी टीम की हालांकि केकेआर ने जब टीम अपनी बनाई तो बड़ी हल्की टीम लग रही थी कि कैसी टीम बना रहे हैं पैसा पानी की तरह भ रहे लेकिन खिलाड़ी नहीं खरीद रहे और अब इनके पास वाकई कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है कि जो कप्तान बन सके। अब वेंकटेश अयर क्या कहते हैं

"वो कहते हैं कि निश्चित रूप से मैं तैयार हूं मैंने हमेशा यह कहा है कि कप्तानी सिर्फ एक ठप्पा है मैं नेतृत्व में विश्वास करता हूं और एक नेतृत्व कर्ता होने के नाते ये एक बड़ी भूमिका है इस बारे में कोई अस्पष्टता नहीं है अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं से इसे करूंगा ऐसा नहीं करने का कोई कारण नहीं आपको उधारण स्थापित करने की आवश्यकता है आपको मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह एक अच्छा आदर्श बनने की जरूरत है जो मैं अभी मध्य प्रदेश में कर रहा हूं। मैं मध्य प्रदेश टीम का कप्तान नहीं हूं लेकिन मेरी राय का सम्मान किया जाता है और मुझे ऐसे माहौल में रहना पसंद है जहां हर व्यक्ति नया और अनुभवी हो इनका कहना है कि जहां पर एक खिलाड़ी 20 लाख का है तो कोई 20 करोड़ का है तो एक नया खिलाड़ी और एक्सपीरियंस खिलाड़ी रहेगा तो उसमें कप्तानी करने का मजा बहुत आएगा" ।

أحدث أقدم