Pakistan के खिलाफ महामुकाबले से पहले, टीम इंडिया को एक साथ मिली 3 सबसे बड़ी खुशखबरी

Pakistan के खिलाफ blockbuster मुकाबले से पहले team india को मिली है एक साथ तीन-तीन बड़ी खुशखबरी यां दुबई पहुंचते ही पाकिस्तान की हो गई है हालत खराब लग रहे हैं एक के बाद एक बड़े झटके पूरी team india में छाई है खुशी की लहर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मिल रहे हैं अच्छे संकेत मैच से पहले खत्म हो गई है रोहित और गंभीर की आधी टेंशन कर लो बड़ी जीत की तैयारी रिजवान बाबर सहित पूरी पाकिस्तान टीम पड़ी है सदमे में सामने आई है बहुत बड़ी खबर जी दोस्तों आखिरकार पाकिस्तान के खिलाफ ब्लॉक मुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिली है कौन सी तीन बड़ी खुशखबरी दुबई पहुंचते ही पाकिस्तान की क्यों हो गई है    हालत खराब और क्यों लग रहे हैं एक के बाद एक बड़े झटके क्यों छाई है टीम इंडिया में खुशी की लहर पाक के खिलाफ मैच से पहले मिल रहे हैं कौन से अच्छे संगीत मैच से पहले कैसे खत्म हो गई है Rohit और Gambhir की आदी टेंशन Rizwan और babar सहित पूरी pakistan team कैसे पड़ी है सदमे में सामने आई है कौन सी बड़ी खबर बादर पाकिस्तान के बीच ICC champion trophy 2025 का महा मुकाबला दुबई में 23 February को खेला जाएगा पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से सशक्त झेल चुकी है जबकि भारती टीम ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को शिकस्त दी है अब बहादर पाकिस्तान अपने दूसरे मैच में भिड़ने वाली हैं दोनों ही टीमें इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेना चाहती हैं पहला मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया पाकिस्तान को पाकिस्तान से बचकर रहना होगा मोहम्मद रिवान की कप्तानी वाली पाकिस्ताकीकी टीम पहले ही भारत के खिलाफ गर्दा उड़ा चुकी है भले ही टिम champion trophy में अपने सभी मैच Dubai में खेलेगी बाद और पाकिस्तान का मैच भी इसी मैदान पर होगा दुबई में हमेशा से ही पेसर्स हावी रहे हैं बहादुर बांग्लादेश में भी यह नजारा हमें देखने को मिला अब बारी है चैंपियंस ट्रॉफी के महा मुकाबले की यानी india vs pakistan मैच की पूरी दुनिया की नजरें हाई वोल्टेज गेम पर टिकी हुई हैं लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीमों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है और पाकिस्तान की टीम मुकाबले से पहले बुरी तरीके से फसती हुई नजर आ रही है दरअसल पाकिस्तान का एक सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी भारत के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएगा हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि fakhar Zaman है Zaman का बल्ला भारतके खिलाफ मुकाबले में हमेशा से ही आग उगलता आया है साल 2017 में उन्होंने भारत के खिलाफ शतक लगाकर पाकिस्तान की टीम को जीत दिलाई थी ऐसे में टीम इंडिया के लिए जमान का खतरा बन सकते थे मगर उनकी चोटिल होकर पाकिस्तान की टीम से बाहर निकलना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है तो टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चैंपियन ट्रॉफी पहले मुकाबले में वो चोटिल हो गई थी जिसके बाद वे ओपनिंग भी करने नहीं आए हालांकि इसी बीच भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है चैंपियन ट्रॉफी की शुरू होने से पहले कयास लगाया जा रहा था कि Jaspreet bumrah की कमी भारतीय टीम को खलेगी लेकिन Mohammed Shami ने जिस तरीके से बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की है वो काबिले तारीफ है उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट होल पूरे कर अपने शानदार फॉर्म में होने के सबूत दिए, पाकिस्तान के खिलाफ भी मोहम्मद शमी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे शमी का शानदार फॉर्म भारतीय टीम के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है
أحدث أقدم