पाकिस्तान का हाल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद बुरा हुआ घर में भी हारे दुबई में भी हारे अब तो सिर्फ सम्मान की लड़ाई बची है यह कहा जा रहा है कि अब पाकिस्तान का कोचिंग पैनल चेंज हो जाएगा। पूरा सपोर्टिंग स्टाफ बदल जाएगा, आकिब जावेद की छुट्टी हो जाएगी और नया कोच आएगा ऐसे में एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इच्छा जाहिर की है कि उन्हें पाकिस्तान का कोच बना दो देखो एक साल में बब्बर शेर जैसी टीम बना दूंगा क्योंकि पाकिस्तान के पास टैलेंट भी है बड़े स्टार्स भी हैं 150 के ऊपर की रफ्तार भी है और ऐसा कॉमिनेशन अगर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को मिल जाए तो फिर वह बेस्ट टीम बना देंगे ।
अब यह कहना किसी और का नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह का है जी हां युवराज सिंह के पिताजी वह खुद भी अपनी एक क्रिकेट अकेडमी चलाते हैं और काफी सारे बच्चों उन्होंने ट्रेन भी किए हैं अर्जुन तेंदुलकर भी वहां गए थे और उसके बाद उनका प्रदर्शन काफी अच्छा हो गया था तो ऐसे में एक चैनल से बात करते हुए जब उन्होंने ख्वाहिश बताई अपनी कि वह पाकिस्तान के कोच बन सकते हैं अगर वह कोच उनको बना दिया जाएगा तो फिर वह टीम जो है वह तैयार कर देंगे।
"योगराज सिंह ने कहा कि मुझे कभी-कभी लगता है कि मैं पाकिस्तान की टीम को फोन करूं और उन्हें कहूं कि अगर तुम्हारे पास कोच नहीं है तो यह टीम एक साल के लिए मुझे दे दो मैं उन्हें बब्बर शेर बना दूंगा भारत और पाकिस्तान दो भाई की तरह वह आज नहीं तो कल जरूर मिलेंगे मुझे लगता है कि यह एक ही जमीन है मैं आपको बता रहा हूं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अंदर टैलेंट है उनके पास बड़े स्टार्स है पाकिस्तान के पास 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन इस टीम में अच्छी व्यवस्था की कमी है "
योगराज सिंह ये कह रहे हैं कि उनको कभी लगता है कि पाकिस्तान में बात की जाए और कहा जाए कि अगर आपको ऐसा लगता है तो मुझे कोच बना दीजिए । तो इनकी कोचिंग करने की इच्छा पाकिस्तान में भी हो रही है कि पाकिस्तान टीम की एक बार कोचिंग करें फिलहाल ये उनकी ख्वाहिश है उनका पर्सनल ओपिनियन है और पाकिस्तान का हाल तो हम पिछले तीन चार साल से देख रहे हैं छह से सात कप्तान बदल गए हैं कोचेस बदल गए हैं मैनेजमेंट बदल गया है सिलेक्टर्स बदल गए हैं चेयर बदल गए हैं लेकिन जब आपकी नीव ही कमजोर होगी तो उस कच्ची नीव पर एक पक्का मकान या पक्की इमारत तो नहीं बन सकती है।
