Breaking News: Champions Trophy 2025 का बनाया मजाक | India | New Zealand | Australia |

तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है लेकिन अगर आप ये जानेंगे कि आईसीसी के इतिहास की अब तक की सबसे वर्स्ट ऑर्गेनाइज कोई आईसीसी इवेंट हो रहा है क्योंकि इंडियन क्रिकेट टीम तो बड़े मजे से दुबई में आराम कर रही है लेकिन बाकी जितनी भी टीमें हैं उनका जो आराम है वह हराम हो चुका है और अब सेमीफाइनल से पहले आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने बता दिया है कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं एक भद्दा मजाक हो रहा है।

तो क्या हुआ देखिए अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी से दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में आ चुकी हैं अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने क्वालीफाई कर लिया है अब सेमीफाइनल किससे होगा यह तय नहीं है कि अफ्रीका को सेमीफाइनल किससे खेलना है ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल किससे खेलना है यह तय नहीं है दुबई में भी हो सकता है दोनों में से कोई एक खेल सकता है लाहौर में भी दोनों में से कोई एक खेल सकता है अब मुद्दा यह है कि अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया दोनों को दुबई जाना होगा जी हां आईसीसी ने एक नया फरमान निकाला है कि मैच एक ही है सेमीफाइनल का वहां पर जिसमें एक टीम इंडिया पहुंच चुकी है और अब दोनों टीमें ग्रुप बी से दुबई जाएंगी जिसमें से वहां पर एक ही टीम मैच खेलेगी तो दूसरी टीम क्या करेगी आम खाएगी अचार बनाएगी क्या करेगी सेमी फाइनल की तैयारी के लिए दुबई जाएंगी जी हां सेमीफाइनल के लिए खुद को तैयार करने के लिए यह दोनों टीमें दुबई जाएंगी और दक्षिण अफ्रीका रात को निकलेगी, ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है एक टीम इंडिया है और ग्रुप बी से एक ही टीम ने आना है तो अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया को दोनों को दुबई क्यों भेजा जा रहा है तो देखिए दोनों में से एक टीम दुबई में अपना सेमीफाइनल खेलेगी या तो वो ऑस्ट्रेलिया होगी या फिर वह अफ्रीका होगी जो इंडिया से सेमीफाइनल खेलेगी।

वो टीम रुकेगी जो न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल खेलेगी वह दोबारा पाकिस्तान आएगी यानी कि इंडिया और न्यूजीलैंड का जो मुकाबला है जब यह हो जाएगा तो उसके बाद यह तय हो जाएगा कि इंडिया का जो सेमीफाइनल है वह अफ्रीका से होना है या फिर ऑस्ट्रेलिया से होना है तो जब यह तय हो जाएगा कि मान लीजिए इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल होना है तो फिर क्या होगा दक्षिण अफ्रीका की टीम तुरंत मैच खत्म होते ही अपना समान पैक करेगी फ्लाइट लेगी और दोबारा पाकिस्तान आएगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान में मुकाबला खेलेगी क्योंकि इतनी मूर्खता की हदे पार है कि इंडिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला सबसे आखरी रखा गया है इंडिया ने पिछला मुकाबला संडे को खेला उसके छ दिन इंडियन टीम ने कोई क्रिकेट नहीं खेला फिर अगला मुकाबला संडे को खेला यानी कि सिर्फ इंडिया के लिए इंडियन क्रिकेट काउंसिल बन चुका है ये आईसीसी नहीं रहा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल नहीं रहा ये इंडियन क्रिकेट काउंसिल बन गया है इंडिया के लिए इंडिया का ही क्रिकेट काउंसिल बन गया है यानी कि इंडिया अपनी मस्ती कर रही है और बाकी टीमें बेचारी परेशान हो रही है और अब आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को भी पाकिस्तान आना होगा न्यूजीलैंड इंडिया का जब मुकाबला हो जाएगा तो न्यूजीलैंड को अपना जो मुकाबला है वो लाहौर में खेलना है तो न्यूजीलैंड की टीम संडे को इंडिया से खेलेगी मंडे लाहौर आएगी जी हां मंडे लाहौर आएगी और आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफीज पूरी चैंपियंस ट्रॉफी का एक रायता बना दिया है पूरी तरह से रायता बना दिया है और इंडिया सभी मैच दुबई में ही खेल रही है जैसा आपको पहले बताया कि इंडिया के जितने भी मैचेस हैं सब दुबई में हो रहे हैं दूसरी टीम लगातार परेशान हो रही है पहले बांग्लादेश आई फिर पाकिस्तान आई फिर न्यूजीलैंड आई फिर ये वापस भी गए।

أحدث أقدم