Champions Trophy 2025 : India ने New Zealand को हराया, इस Team से Semifinal पक्का | Rohit |


टीम इंडिया का सबसे बड़ा चमत्कार हारे मैच में किया पलटवार सेमीफाइनल में अब इस टीम से होगी आरपार तो इंडियन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में चमत्कार कर दिया है जी हां सही सुना आपने क्योंकि एक समय इंडियन टीम इस मुकाबले को हार रही थी लेकिन उसके बाद एक जादू चलाया और इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को हराया कैसे न्यूजीलैंड जीता हुआ मैच हार गई और सेमीफाइनल में अब इंडियन टीम की टक्कर किससे होने वाली है आपको इस बता देते हैं देखिए सबसे पहले अगर हम बात करें इस मुकाबले की तो इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे 249 रन इंडियन टीम के जो बल्लेबाज थे वह बड़ी मुश्किल से बना पाए थे क्योंकि अगर हम बात करें हमारे जो बल्लेबाज थे रोहित शर्मा शुबन गिल और विराट कोहली कोई ज्यादा बड़ा धमाका नहीं कर पाए थे और 30 रन पर इंडियन टीम के तीन विकेट गिर गए थे श्रेयश सैयर के 79 रन अक्षर पटेल के 42 रन और हार्दिक पांड्या के 45 रनों की बदौलत इंडियन टीम 249 रन तक पहुंच पाई और न्यूजीलैंड को एक टारगेट दिया गया एक 250 रन बनाने का न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम जो पाकिस्तान में ट्राई सीरीज जीत कर आई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों मुकाबले जीती हुई थी और ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी देखिए उनकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी 17 पर एक आउट हुआ लेकिन उसके बाद उनकी एक लगभग 50 रनों की सा साझेदारी हुई विलियमसन और मिचल के बीच में फिर एक साझेदारी हुई टॉम लेथम और विलियमसन के बीच में और ऐसा लगा कि यहां से जो न्यूजीलैंड की टीम है इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी लेकिन उसके बाद यहां पर वरुण चक्रवर्ती की बहुत तारीफ करनी होगी वरुण चक्रवर्ती एक डिसाइडिंग फैक्टर बने एक मैच विनिंग फैक्टर बने ग्लेन फिलिप्स कोई बड़ा धमाका नहीं कर पाए और न्यूजीलैंड को पांचवा झटका भी लग गया 151 रन पर यानी कि न्यूजीलैंड को यहां से जीतने के लिए 99 रन बनाने थे और जो गेंद थी वो उनके पास 85 गेंदें ही बची हुई थी और दुबई में हमने देखा कि गेंदे कम हो रन ज्यादा बनाने हो तो आपके लिए मुश्किल है क्योंकि यहां पे गेंद जो थी काफी रुक कर आ रही थी टर्न हो रही थी बल्लेबाजी के लिए जो कंडीशंस थे वो आइडियल नहीं थे और इसी का फिर फायदा उठाया एक समय इंडियन टीम के गेंदबाजों ने और एक-एक करके न्यूजीलैंड के जो बल्लेबाज थे उनको पवेलियन भेजते गए और उसके बाद इंडियन टीम ने इस मुकाबले को बड़े ही रोमांचक मुकाबले को बड़े रोमांचक अंदाज में अपनी झोली में डाल दिया और आसानी से इस मैच को बाद में जीत लिया एक समय लग रहा था इंडियन टीम इस मैच को हार जाएगी जब आपने सिर्फ 249 रन बनाए एक समय तो 30 पर तीन हो गए थे तो बल्लेबाजी में भी आप ऑलमोस्ट इस मैच को गवा चुके थे और जब गेंदबाजी पहले आप करने आए तब भी आप बहुत नीचे लगे हुए थे जब तक न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट नहीं गिरा था ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड कम बैक कर लेगी लेकिन फिर तीसरा गिरा चौथा गिरा पांचवा गिरा और वहां से न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को गवा गई और अब इंडियन टीम ने ने अपने पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर फिनिश किया है न्यूजीलैंड ने अपने पॉइंट्स टेबल में नंबर टू पर फिनिश किया है और आपको बता दें कि जो दूसरा पॉइंटस टेबल है ग्रुप बी का पॉइंटस टेबल है वहां पर ऑस्ट्रेलिया नंबर टू है दक्षिण अफ्रीका नंबर वन है यानी कि अब जो 4 मार्च को सेमीफाइनल खेला जाएगा वहां पर इंडियन टीम ग्रुप ए की नंबर वन टीम की लड़ाई होगी ग्रुप बी की नंबर टू टीम से जो ऑस्ट्रेलिया यानी कि अब आपके सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में आने वाली है वो टीम जिसने आपको 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल हराया 2015 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हराया यानी कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम जिससे आप बड़े मुकाबलों में नहीं जीत पाते हो और उनके सामने चोक कर जाते हो तो ऐसे में इंडियन टीम तो सेमीफाइनल में आ गई लेकिन अब सामने खड़ा ऑस्ट्रेलिया है जिनको बड़े मैचों में बड़ा धमाका करना आता है।

और नया पुराने