फ्री में कहां देखें इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का महा मुकाबला, सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि इंडिया का सेमीफाइनल कब है किससे है?
ऑस्ट्रेलिया से इंडिया का सेमीफाइनल है 4 तारीख को 4 मार्च को ये सेमीफाइनल होगा टॉस दोपहर 2 बजे हो जाएगा 2:30 बजे से मैच शुरू होगा पहली पारी 6:00 बजे तक चलेगी उसके बाद 6:00 से 6:30 ब्रेक होगा फिर 6:30 से लेकर 10 बजे तक दूसरी पारी चलेगी यह हो गया मैच के मैच की तारीख और मैच का समय वेन्यू है दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जहां पर इंडिया के अभी बीते तीनों लीग मैचेस हुए थे यहीं पर इंडिया को खिलवाया जाएगा येवाला सेमीफाइनल।
अब इसके बाद बात कर लेते हैं कि आप यह मैचेस कहां देख सकते हैं तो अगर आपको टीवी पर ये मैचेस देखने हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्टार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क ये दो अलग-अलग हैं स्टार स्पोर्ट्स के अलग और स्पोर्ट्स 18 के अलग दोनों नेटवर्क पर आप टीवी पर ये मैचेस देख सकते हैं और सिर्फ इतना ही नहीं टीवी पर डीडी जो प्लेटफार्म है आप उस पर भी ये मैचेस जो है वो लाइव देख सकते हैं लेकिन अगर आपको मोबाइल पर देखना है आप कहीं बाहर हैं ऑफिस में काम कर रहे हैं लैपटॉप पर देखना है कहीं ट्रेवल कर रहे हैं तो मोबाइल या लैपटॉप पर देखना है तो मैं आपको दो-दो ट्रिक बताता हूं एक तो jio hotstar में आप लॉगइन कर लीजिएगा अपना मोबाइल नंबर डालिए उससे लॉगइन हो जाएगा वहां पर पर आप ये मैच देख सकते हैं लेकिन हां इसमें कई सारे लोगों की ऐसी भी शिकायत है कि कई सारे लोगों को तो फ्री में दिखाया जा रहा है पूरा मैच लेकिन कई सारे लोगों से jio app पैसे ले रहा हैं, तो jio1 का लगा लीजिएगा जो भी आपको समझ में आए इंग्लिश हिंदी दोनों में कमेंट्री होगी जो भी चैनल आपको लगाना है वोह लगा लीजिएगा फ्री में आप वहां पर यह मैच देख पाएंगे jio hotstar पर आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा डीडी में भी कोई पैसा नहीं लिया जाएगा तो ये तमाम प्लेट फॉम्स पर आप फ्री में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच देख सकते हैं ।
