जयपुर :- राज्य सरकार ने 20 साल बाद रेंजर के 70 पद और पांच साल बाद ए.सी.फ.
के 70 पदों पर भर्ती करने जा रही है राज्य सरकार ने तीन दिन पहले 26 जुलाई को
ही प्रस्ताव बना कर राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजा है वन एव वन्य जीवो की
सुरक्षा के लिहाज से ए.सी.फ.एव रेंजर दोनों के पद जरुरी होते है लेकिन दोनों के ज्यादातर
पद खली पड़े है
की 2011 में हुई थी इसके कारण फिल्ड में दोनों ही पदों पर अधिकारियो की कमी हो गई है
अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एव पर्यावरण एन.सी. गोयल ने बताया की रेंजर व् ए.सी.फ. के पदों की
भर्ती के लिए प्रस्ताव बना कर राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दिया है
दोस्तों पोस्ट पसंद आने पर लाइक व् कमेंट जरूर करे