कोशिका की सरचना (structure of cell )-Science GK in hindi

कोशिका की सरचना (structure of cell )

कोई भी जीव या तो एक-कोशिकीय होता है अथवा बहु-कोशिकीय जीवों कोशिकाओं की संख्या उनके आकार पर निर्भर करती है
कोशिका के मुख्य भागो का विवरण
1 . कोशिका भीति (cell wall )
यह सेलूलोज का बना होता है यह केवल पादप-कोशिकाओं में पाया जाता है यह कोशिका को निश्चित आकृति प्रदान करता है
2 . कोशिका झिल्ली (cell membrane)

जंतु कोशिकाए (animal cell) चारो तरफ से अत्यंत छोटी पारदर्शक एव अर्द्धपारगम्य (semi permeable) झिल्ली से घिरी होती है इसे कोशिका झिल्ली(cell membrane)` कहा जाता है
३ कोशिका झिल्ली का बाहरी तथा भीतरी परत प्रोटीन एव मध्यवर्ती परत फॉस्फोलिपिड का बना होता है
कोशिका झिल्ली का प्रमुख कार्य कोशिका के भीतर अथवा भीतर से बाहर जाने वाले पदार्थ का चयन (selection) करना है
कोशिका झिल्ली या भीति के अंदर एक गाढ़ा रंगहीन, परमासी तथा लसलसा वजन युक्त पदार्थ रहता है जिसे जीव द्रव्य (protoplasm) कहा जाता है
जीवद्रव्य (protoplasm) कोशिका अन्दर दो भागो में बंटा हुआ होता है
१ केन्द्रक   २ कोशिकाद्रव्य
केन्द्रक (nucleus )
यह कोशिका का मुख्य भाग होता है इसमें DNA तथा RNA (Ribo-Nucleic Acid) और गुणसूत्र (Chromosomes) पाए जाते है
यह कोशिका की गतिविधियों को संचालित करता है इसके मुख्य चार भाग है - केन्द्रक कला,केन्द्रक द्रव्य, केन्द्रिका तथा क्रोमेटिन धागे





और नया पुराने