मैं 12 साल में 50 लाख रुपये जोड़ना चाहता हूं, कैसे निवेश करना चाहिए?


पंकज 30 साल के है. वह सेना में नौकरी करते हैं. उनकी 12 साल बाद रिटायर हो जाने की इच्छा है. वह Mirae Asset India Equity और Aditya Birla Sun Life Pure Value में 2,000-2,000 रुपये निवेश कर रहे हैं. SBI Blue Chip Fund में भी वह 1,000 रुपये लगा रहे हैं. पंकज 12 साल में करीब 50 लाख रुपये जोड़ना चाहते हैं. उन्हें क्या करना चाहिए?
आइए, देखते हैं कि एक्सपर्ट उन्हें क्या सलाह दे रहे हैं.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ प्योर वैल्यू फंड भी हाई रिस्क फंड है. पिछले एक साल में इसके रिटर्न निगेटिव रहे हैं. लेकिन, अपनी शुरुआत होने से इसने करीब 16 फीसदी रिटर्न दिए हैं. इस स्कीम में भी पंकज को निवेश की रकम दोगुनी करने की जरूरत है.
एसबीआई ब्लूचिप कम रिस्क वाला फंड है. इस स्कीम के रिटर्न करीब 12 फीसदी रहे हैं. इसमें पंकज को निवेश की रकम में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की जरूरत है.
मान लेते हैं कि अगले 12 साल में उनकी स्कीमों पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलेगा.
अगर पंकज ने 3-4 साल पहले निवेश शुरू किया है तो वह बताए गए तरीके से करीब 50 लाख रुपये जुटा लेंगे.
चलिए, अब विनय का सवाल लेते हैं.
विनय 10 साल के लिए 15 लाख रुपये निवेश करना चाहते हैं. अभी उनकी उम्र 42 साल है. वह पूंजी बचाने और कमाए गए गेंस पर कम टैक्स देने के बारे में सोच रहे हैं. पहले ही वह एफडी, पीपीएफ, ईपीएफ और इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश कर चुके हैं. क्या उन्हें इस एकमुश्त रकम को 3-4 डेट म्यूचुअल फंडों में निवेश कर देना चाहिए? क्या उन्हें अपने मौजूदा निवेश को भी इक्विटी फंडों में टॉप अप करना चाहिए?
और नया पुराने