Q.1 मोरिया नृत्य राजस्थान के किस जनजाति द्वारा किया जाता है
A. गरासिया.
B. भील
C. कामड
D. कथोड़ी
Ans. गरासिया
Q.2 राजस्थान में नरेगा की शुरुआत कहां से हई
A. उदयपुर.
B. जयपुर
C. नागौर
D. बांसवाड़ा
Ans. उदयपुर
Q.3 जयपुर का बदनाम शासक किसे कहा जाता है
A. जय सिंह
B. जगत सिंह.
C. मानसिंह
D. राम सिंह
Ans. जगत सिंह
Q.4 बड़ा बाग की छतरियां किस जिले मे स्थित है
A. जैसलमेर.
B. बाड़मेर
C. बीकानेर
D. नागौर
Ans. जैसलमेर
Q.5 जोगणिया माता किस जनजाति की कुलदेवी है
A. भील
B. मीणा
C. कंजर.
D. डामोर
Ans. कंजर
Q.6 कुकड़ी की रस्म कहा जाता है
A. चारित्रिक पवित्र परीक्षा.
B. विवाह समारोह
C. अंतिम संस्कार
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. चारित्रिक पवित्र परीक्षा
Q.7 कर्नल जेम्स टॉड किस किले को कुतुब मीनार से भी उत्तम बताया है
A. सिवाना दुर्ग
B. बीकानेर दुर्ग
C. कीर्ति स्तम्भ.
D. गागरोन दुर्ग
Ans. कीर्ति स्तंभ
Q.8 राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान कौन सा है
A. झालावाड़
B. सीकर
C. चूरू
D. माउंट आबू
Ans. माउंट आबू
Q.9 धाईबी पीर की दरगाह कहां स्थित हैं
A. जोधपुर
B. जयपुर
C. चित्तौड़
D. अजमेर
Ans. चित्तौड़गढ़
Q.10 आदिवासियों का कुम्भ" कहां लगता हैं ?
A डुंगरपुर जिले में.
B बाँसवाड़ा जिले में
C उदयपुर जिले में
D प्रतापगढ़ जिले में
Ans. डूंगरपुर जिले में
Q.11 राजस्थान के लोह पुरूष माने जाते है -
A. मोहनलाल सुखाडिया
B. माणिक्य लाल वर्मा
C. दामोदर लाल व्यास.
D. जयनारायण व्यास
Ans. दामोदर लाल व्यास
Q. 12 बांसवाड़ा व डुंगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
A. कांठल
B. भाकर
C. गिरवा
D. मेवल
Ans. मेवल
Q.13 शहर जिसे राजस्थान की " स्वर्ण नगरी " के नाम से पुकारा जाता है -
A. जोधपुर
B. धौलपुर
C. जैसलमेर.
D. करौली
Ans. जैसलमेर
Q.14 राजस्थान की " कुबड़पट्टी " कहाँ है ?
A. भरतपुर - अलवर
B. कोटा - बूँदी
C. बांसवाड़ा-डूंगरपुर
D. नागौर - अजमेर
Ans. नागौर - अजमेर
Q.15 राजस्थान की प्रथम महिला विधायक थी -
A. सुमित्रा सिंह
B. यशोदा देवी .
C. कमला बेनीवाल
D. नगेन्द्र बाला
Ans.यशोदा देवी
Q.16. 30 मार्च, 1949 को राजस्थान स्थापना दिवस का उद्घाटन किसने किया था
A. के. एन. मुंशी
B. सरदार पटेल .
C. जवाहर लाल नेहरू
D. एन. वी. गाडगिल
Ans. सरदार पटेल
Q.17 बाँसवाड़ा और डूंगरपुर का प्राचीन नाम है -
A. वागड़ .
B. मांड
C. श्रीपुर
D. वैल्लोर
Ans. वागड़
Q.18 राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई लगभग कितनी है -
A.1040 किमी.
B. 1050 किमी.
C. 1060 किमी.
D. 1070 किमी
Ans. 1070 किमी
Q.19 राजस्थान में किस शहर को " सन सिटी" के नाम से जाना जाता हैं ?
A. जोधपुर.
B. उदयपुर
C. बीकानेर
D. जैसलमेर
Ans. जोधपुर
Q.20 शराब उत्पादन में " राजस्थान का स्कॉटलैण्ड " कहलाने वाला जिला है -
A. भरतपुर
B. जयपुर
C. अलवर.
D. जालौर
Ans.अलवर
Q.21 राजस्थान का नरक किसे कहा जाता है ?
A. भिवाड़ी
B. नीमराना
C. चैनपुरा.
D. दुर्गापुरा
Ans.चैनपुरा
Q.22 राजस्थान के किस जिले में एकलिंग जी का मंदिर स्थित है?
A. उदयपुर.
B. कोटा
C. सीकर
D. अजमेर
Ans. उदयपुर
Q.23 राजस्थान के किस शहर को "अंडों की टोकरी" कहा जाता है?
A. अजमेर.
B. बीकानेर
C. कोटा
D. बूंदी
Ans. अजमेर
Q.24 राजस्थान के किस किले को जिब्राल्टर कहाँ जाता हैं ?
A चित्तौड़गढ़ का किला (चित्तौड़गढ़)
B तारागढ़ का किला (अजमेर).
C लोहागढ़ का किला (भरतपुर)
D आमेर का किला (जयपुर
Ans. तारागढ़ का किला (अजमेर).
Q.25 राजस्थान में मेहरानगढ़ का दुर्ग स्थित हैं ?
(a) पाली में
(b) राजसमंद में
(c) हनुमानगढ़ में
(d) जोधपुर में.
Ans.जोधपुर में.
Q.26 राजस्थान में "दान चंद चोपड़ा की हवेली" कहां स्थित है?
A. पुस्कर
B. नागोर
C. सुजानगढ़.
D. आमेर
Ans.सुजानगढ़
Q.27 उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
A. कोटा
B. अलवर
C. बूंदी
D. झालावाड़
Ans.अलवर
