BSTC 2025 मैं पूछे जाने वाले राजस्थान जीके के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न: -
Q. 1 टायर ट्यूब उद्योग राजस्थान में कहाँ स्थित हैं ?
(A) केलवा
(B) करोली
(C) कांकरोली
(D) कोटपुतली
Ans.(C) कांकरोली
Q.2 वह एकमात्र मन्दिर, जहाँ देवी के पीछे पीठ का शृंगार एवं पूजा होती है-
(ए) ब्राह्मणी माता मंदिर।
(b) त्रिपुर सुन्दरी का मन्दिर
(c) करणी माता का मन्दिर
(d) सुनारी देवी का मन्दिर
Ans.(A)ब्राह्मणी माता मंदिर।
Q.3 बाबा का भांगड़ा' टापू किस झील पर बसा है।
(A) जयसमन्द झील.
(B) राजसमन्द झील
(C) पचपदरा झील
(D) आना सागर झील
Ans.(A) जयसमन्द झील.
Q.4 चेचक की देवी, सैढल माता, महामाई के नाम से प्रसिद्ध लोकदेवी हैं-
(a) राणी सती
(b) आवड़ माता
(c) बुझी हुई माता
(d) शीतला माता
Ans. (D) शीतला माता
Q.5 भामाशाह की हवेली कहां है?
(A) उदयपुर
(B) पाली
(C) चितौड़गढ़.
(D) राजसमन्द
Ans.(C) चितौड़गढ़.
Q.6 आधुनिक राजस्थान का निर्माता किसे माना जाता है ?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) मोहन लाल सुखाड़िया.
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) जयनारायण व्यास
Ans.(B) मोहन लाल सुखाड़िया.
Q.7 आमेर में जगत शिरोमणि का मंदिर किसकी याद में बनवाया गया था ?
(A) पत्नी की याद मे
(B) पिता की याद मे
(C) पुत्र की याद मे.
(D) प्रेर्मिका की याद मे
Ans.(C) पुत्र की याद मे.
Q.8 कालीबंगा राजस्थान के किस जिले मे स्थित है ?
(A) दौसा
(B) गंगानगर
(C) बीकानेर
(D) हनुमानगढ.
Ans.(D) हनुमानगढ.
Q.9 कृष्ण भक्त मीरा बाई का मन्दिर राजस्थान में कहा पर हैं ?
(A) जोधपुर
(B) झालावाड़
(C) मेड़ता (नागौर).
(D) पुष्कर (अजमेर)
Ans.(C) मेड़ता (नागौर).
Q.10 जोधपुर (राजस्थान) राजपरिवार की कुलदेवी हैं ?
(A) करणीमाता
(B) बाणमाता
(C) नागणेचीजी (चामुंडा देवी)।
(D) अन्नपूर्णा देवी
Ans.(C) नागणेचीजी (चामुंडा देवी)।
Q.11 चौरासी खम्भों वाली छतरी कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) बूंदी
(D) कोटा
Ans.(C) बूंदी
Q.12 नथमल और सलीम सिंह की हवेलियाँ स्थित है -
(A) सिरोही
(B) जैसलमेर.
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Ans.(D) जैसलमेर
Q.13 ऊषा मस्जिद' कहाँ स्थित है ?
(A) गलियाकोट
(B) सलूम्बर
(C) सांभर
(D) बयाना
Ans.(D) बयाना
Q.14 काला एवं बाला' तथा 'कृषि कार्यों' का उपकारक' देवता किसे माना जाता है
(a) कल्ला जी
(b) पाबू जी
(c) गोगा जी
(d) तेजा जी.
Ans.(d) तेजा जी.
Q.15 किस लोकदेवता को जाहरपीर के नाम से भी पूजा जाता है?
(a) तेजाजी
(b) गोगाजी.
(c) कल्लाजी
(d) केसरिया कुँवर जी
Ans.(b) गोगाजी.
Q.16 परचा बावड़ी कहा स्थित है-
(a) अजमेर में
(b) जालौर में
(c) रामदेवरा में
(d) कोलायत में
Ans.(c) रामदेवरा में
Q.17 कपास का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान के किस जिले में होता है?
(A). हनुमानगढ़
(B). बीकानेर
(C). जयपुर
(D). कोटा
Ans.(A) हनुमानगढ़
Q.18 राजस्थान का सबसे पुराना प्राकृतिक झील कौन है?
(A). लुणकसर
(B). डीडवाना
(C). सांबर
(D). पुष्कर.
Ans.(D) पुष्कर
Q.19 राजस्थान का कश्मीर किस शहर को कहा जाता है?
(A). जयपुर
(B). उदयपुर.
(C). कोटा
(D). बीकानेर
Ans.(B) उदयपुर.
Q.20 राजस्थान के किस जिले में महिला साक्षरता सबसे कम है?
(A). जालोर.
(B). कोटा
(C). बूंदी
(D). टोंक
Ans.(A) जालोर
Q.21 सोरसान घास के मैदान किस जिले में स्थित हैं ?
(A) बूँदी
(B) कोटा
(C) जालौर.
(D) बीकानेर
Ans. (C) जालौर.
Q.22 बादशाह' का मेला कहाँ लगता है ?
(A) अजमेर
(B) ब्यावर.
(C) बूंदी
(D) कोटा
Ans.(B) ब्यावर
Q.23 थेवा कला का प्रसिद्ध केन्द्र है-
(A) उदयपुर
(B) प्रतापगढ़.
(C) बीकानेर
(D) बालोतरा
Ans.(B) प्रतापगढ़
Q.24 सीताबाडी में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है?
(A) गरासिया
(B) भील-मीणा
(C) सहरिया.
(D) कालबेलिया
Ans.(C) सहरिया
Q.25 राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित है?
(A) बीकानेर.
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Ans.(A) बीकानेर
Q.26 ज़हरू खां मेवाती किस लोकवाद्य से सम्बन्धित हैं?
(A). भपंग.
(B). नड़
)C). अलगोज़
(D). खड़ताल
Ans.(A) भपंग
Q.27 राजस्थान में तांबे का विशाल भण्डार स्थिर है ?
(A) डीडवाना क्षेत्र में
(B) खेतड़ी क्षेत्र में.
(C) उदयपुर क्षेत्र में
(D) बीकानेर क्षेत्र में
Ans.(B) खेतड़ी क्षेत्र में
Q.28 जरगा पर्वत किस जिले में है ?
(A) नागौर
(B) उदयपुर.
(C) राजसमंद
(D) चित्तौड़गढ़
Ans.(B) उदयपुर
Q.29 राजस्थान में सफेद सीमेन्ट का उत्पादन होता है-
(A) ब्यावर
(B) गोटन.
(C) निम्बाहेड़ा
(D) चित्तौडगढ़
Ans.(B) गोटन.
