नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे राजस्थान नई योजना 2025 के बारे में, यानी कि भजनलाल सरकार द्वारा 2025 में कौन सी नई नई योजना लागू की जाएगी। दोस्तों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा आदेश दिया है। जन आधार, राशन कार्ड और पेंशन को लेकर, किसानों का कर्ज माफ के लिए भी एक टीम गठित की गई है। और पढ़ने वाले विद्यार्थी जो कमरा किराया लेकर रहते हैं तो उनके कमरे का किराया भत्ते के रूप में दिया जाएगा।
राजस्थान नई योजना 2025
राजस्थान में जल्द शुरू होगी यह योजना भजन लाल ने दिया राजस्थान को बड़ा तोहफा।
1. किसानों के लिए
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना
राजस्थान के सभी किसान जो गाय बकरी भैस को पालते है उनको भजन लाल सरकार निशुल्क, कैंप लगाकर गोपाल क्रेडिट कार्ड बनाएगी, जिससे किसानो को 5 लाख तक का बिना ब्याज ऋण मिलेगा
2. युवाओं के लिए
विद्यार्थी रूम रेंट योजना
इस योजना से जो अभ्यर्थी बाहरी जिले या गांव से 30 km दूर रहकर पढ़ाई या तैयारी कर रहे हैं उनको भजन लाल सरकार अब राजस्थान में 2000 प्रति महीना Room कियारा देगी,, आप जहा पद रहे,, जहा तैयारी कर रहे उर संस्था से लेटर पैड पर लिखवाकर आनलाइन करवाना होगा।
3. राशन कार्ड योजना
जनवरी 2025 के बाद राजस्थान में राशन नहीं मिलेगा जिन लोगो के पास फॉर व्हीलर गाड़ी या 10 भीगा जमीन है उनको राज्य सरकार राशन नही देगी और जिनके नाम जमीन नहीं है उनको प्रति व्यक्ति 10 kg राशन व 1000 रु देगी भजन लाल सरकार।
4. विधवा, विकलांग, वृद्धा पैंशन में बड़ा बदलाव
जनवरी 2025 के बाद राजस्थान में भजन लाल सरकार विधवा विकलांग बुजुर्ग सभी की पेंशन 2000 प्रति महिना देगी भजन लाल सरकार, सभी को मिलेगी समान पेंशन।
5. किसानो का कर्जा माफ योजना
भजन लाल सरकार अब वर्ष 2025 में राजस्थान के किसानो को kcc कर्जा माफ करने को लेकर चर्चा कर रही है वर्ष 2025 में भजन लाल सरकार किसानो का कर्जा माफ करेगी।
किसानो के लिए बड़ी राहत बनेगी भजनलाल सरकार।
6.बरोजगारी भत्ता
राजस्थान की भजन लाल सरकार अब राजस्थान के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देगी यानी की बेरोजगारी भत्ता होगा बंद।
नया नियम अब CET पास युवाओं को मिलेगा 3000 महिना
7.राजस्थान नई योजना 2025
लाड़ली बहना योजना
इस योजना के तहत हर महिला मुखिया को मिलेंगे 2000 रुपए प्रती महिना ।
