REET 2025 / बाल विकास टॉप 150 प्रश्न / Reet Bal Vikas Mqc / Bal Vikas Sambndit Mqc/ बाल विकास प्रश्न

             

               


Q.1 बालक की सीखने की क्षमता को प्रभावित करने वाला प्रमुख कारक कौन सा है?

(A) परिवार का आर्थिक स्तर


(B) शिक्षक का व्यवहार.

(C) स्कूल का स्थान

(D) भोजन की गुणवत्ता

Ans.(B) शिक्षक का व्यवहार.

Q.2 मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।" यह किसने कहा है।

(a) बी एन झा

(b) स्किनर.

(c) डेविस

(d) वुडवर्थ

Ans.(b) स्किनर.

Q.3 बालक की व्यक्तिगत पहचान का विकास मुख्यतः किस चरण में होता है?

(A) किशोरावस्था

(B) शैशवावस्था

(C) बचपन

(D) वयस्कता

Ans.(A) किशोरावस्था

Q.4 बालकों में अनुशासन विकसित करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

(A) दंड देना

(B) प्रोत्साहन देना

(C) नियम बनाना और सिखाना.

(D) बच्चों को स्वतंत्र छोड़ देना

Ans.(C) नियम बनाना और सिखाना.

Q.5 मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।" यह किसने कहा है।

(a) बी एन झा

(b) स्किनर.

(c) डेविस

(d) वुडवर्थ

Ans.b) स्किनर.

Q.6 स्कूल जाने वाले बच्चों में विकास के किस प्रकार पर ध्यान देना चाहिए?

(A) शारीरिक विकास

(B) मानसिक विकास

(C) सामाजिक और भावनात्मक विकास

(D) उपरोक्त सभी.

Ans.(D) उपरोक्त सभी.

Q.7 बाल विकास के किस चरण में बच्चा सबसे तेजी से सीखता है?

(A) शैशवावस्था.

(बी)मोनियम

(C) बचपन

(D) वयस्कता

Ans.A) शैशवावस्था.

Q.8 बच्चों की वृद्धि और विकास में अंतर क्या है?

(A) वृद्धि केवल शारीरिक है, विकास में मानसिक और सामाजिक पहलू शामिल हैं।.

(B) वृद्धि और विकास समान हैं।

(C) वृद्धि केवल मानसिक होती है।

(D) विकास केवल शारीरिक होता है।

Ans.A) वृद्धि केवल शारीरिक है, विकास में मानसिक और सामाजिक पहलू शामिल हैं।.

Q.9 एक बच्चे की बृद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी विधि कौन सी है।

(a) मनोविश्लेषण विधि

(b) तुलनात्मक विधि

(c) विकासीय विधि.

(d) सांख्यिकी विधि

Ans.(c) विकासीय विधि.

Q.10 बच्चे के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम कितने वर्ष के बच्चे के लिए लागू है।

(a) 6-14 वर्ष.

(b) 7-13 वर्ष

(c) 5-11 वर्ष

(d) 6-12 वर्ष

Ans.(a) 6-14 वर्ष.

Q.11 बच्चे की बुद्धिलब्धि 90 से 110 के मध्य है, वह है-

(A) सामान्य बुद्धि।

(b) प्रखर बुद्धि

(c) उत्कृष्ठ बुद्धि

(d) प्रतिभाशाली

Ans.(ए) सामान्य बुद्धि।

Q.12 शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य संबंध होना चाहिए-

(A) स्नेह का

(B) विश्वास का

(C) सम्मान का

(D) ये सभी.

Ans.(D) ये सभी.

Q.13 एलेक्यिा है-

(a) पढ़ने की अक्षमता.

(b) लिखने की अक्षमता

(c) सीखने की अक्षमता

(d) सुनने की अक्षमता

Ans.(a) पढ़ने की अक्षमता.

Q.14 बालक मुख्य मुख्य रंगों की पहचान कर लेता है।

(a) 5 वर्ष.

(b) 2 वर्ष

(c) 3 वर्ष

(d) 4 वर्ष

Ans.(a) 5 वर्ष.

Q.15 बच्चे का पहला शिक्षक कौन होता है।

(a) माहौल

(b) शिक्षक

(c) माता-पिता.

(d) इनमें से कोई नही।

Ans.(c) माता-पिता.

Q 16 शिक्षक का अति महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

(a) आजीविका कमाना

(b) बच्चे का सर्वांगीण विकास.

(c) पढ़ना एवं लिखना सीखना

(d) बौद्धिका विकास

Ans.(b) बच्चे का सर्वांगीण विकास.

Q.17 किशोरावस्था प्रारंभ होती है।

(a) 10 वर्ष की आयु से

(b) 16 वर्ष की आयु से

(c) 12 वर्ष की आयु से.

(d) 18 वर्ष की आयु से

Ans.(c) 12 वर्ष की आयु से.

Q.18 निम्न में से किस घटना की ओर बालक सर्वप्रथम आर्कषित होना प्रारंभ करता है।

(a) प्रकाश.

(b) मॉ

(c) ध्वनि

(d) भोजन

Ans.(a) प्रकाश.

Q.19 खिलौने की आयु किसे कहते हैं

(A) शैशवावस्था.

(B) बाल्यवस्था

(C) किशोरवस्था

(D) अन्य

Ans.A. शैशवावस्था.

Q.20 बालको में भाषा विकास एक निश्चित क्रम में होता है। बच्चा किस महीने में बलबलाना शुरू करता है?

(A)1 महीने

(B)3 महीने.

(C)9 महीने

(D)12 महीने

Ans.(B)3 महीने.

Q.21 हिन्दी अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है।

(a) 3 वर्ष में

(b) 4 वर्ष में

(c) 5 वर्ष में.

(d) 6 वर्ष में

Ans.(c) 5 वर्ष में.

Q.22 किस मनोवैज्ञानिक ने अपने 3 वर्षीय पुत्र का अध्ययन किया।

(a) पेस्टोलॉजी

(b) वाटसन

(c) स्टेनले हॉल

(d) जेम्स सल्ली

Ans.(a) पेस्टोलॉजी.

Q.23 गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है।

(ए) 150

(बी) 280.

(सी) 390

(घ) 460

Ans.(बी) 280.

Q.24 बालक का विकास होता है।

(a) सिर से पैर की ओर.

(b) पैर से सिर की ओर

(c) दोनों ओर से

(d) इनमें से कोई नही।

Ans.(a) सिर से पैर की ओर.

Q.25 बालक अपनी माँ को पहचानना प्रारंभ कर देता है।

(a) 6 माह

(b) 8 माह

(c) 9 माह

(d) 3 माह

Ans.(d) 3 माह

और नया पुराने