सच्ची” दौलत क्या है ?

सच्ची” दौलत क्या है ?
अगर आपको लोगों को बताना पड़े कि आप अमीर हैं, तो आप नहीं हैं। -जो ई. ब्राउन, कॉमेडियन सच्ची दौलत वह है जा आपको जब चाहो, जो चाहो वो करने देती है। दौलतमंद होने का क्या मतलब है मेरा मतलब है कि दोलतमंद होने का अर्थ अलग-अलग लोगो के लिए अलग-अलग होता है। मेरे लिए दौलत का मतलब यह नहीं है कि मैं मनचाही चीजें ख़रीद सकूँ, हालाँकि यह फ़ायदा भी कुछ कम नहीं है। मेरे लिए सच्ची दौलत का मतलब है पूरी स्वतंत्रता । दौलत की मेरी निजी परिभाषा यह है और मेरे विचार से इसमें दौलत के सबसे बड़े फ़ायदे शामिल हैैं। दौलत का मतलब इतना पैसा और समय होना है, ताकि आप जो चाहें, जब चाहें, कर सकें। क्या आपको लगता है कि अरबपति बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ पद पर इसलिए काम कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें करना ही पड़ेगा, या फिर इसलिए, क्योंकि वे इसे करना चाहते हैं मेरे हिसाब से यह कहना तार्किक है कि बिल गेट्स के पास इतना पैसा और समय है कि वे जो चाहें, जब चाहें, कर सकते हैं। कारण यह है कि बिल गेट्स ने आमदनी नहीं कमाई है; उन्होंने तो सच्ची दौलत बनाई है। संक्षेप में, सच्ची दौलत का मतलब है स्वतंत्रता। चक फ़ीनी भी आर्थिक दृष्टि से बिल गेट्स के समूह में ही हैं। दुनिया भर के हवाई अड्डों में सैकड़ों ड्यूटी-फ्री दुकानों के संस्थापक फ़ीनी के पास अरबों डॉलर की संपत्ति है। या ज़्यादा सटीकता से कहें तो उनके पास अरबों डॉलर की संपत्ति थी। 1984 में फ़ीनी ने अपनी 3.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति का 99.5 फ़ीसदी हिस्सा एक परोपकारी संस्था को दान कर दिया। आज वे दुनिया भर में समाज-सेवा करने की ख़ातिर अपना पैसा और समय दान कर रहे हैं। बिल गेट्स और चक फ़ीनी दोनों ही यह बात अच्छी तरह समझते हैं कि सच्ची दौलत का मतलब होता है रू यह चुनने की पूरी स्वतंत्रता कि आप अपना समय और पैसा कैसे ख़र्च करें। गेट्स ज़्यादा दौलत बनाने में समय ख़र्च करने का विकल्प चुन रहे हैं, जबकि फ़ीनी अपनी संपत्ति दान करने में अपना समय लगा रहे हैं। दोनों में साझी बात है सच्ची दौलत, जिसकी वजह से ये दोनों बिलकुल अलग-अलग चुनाव कर पाए। सच्ची दौलत का अर्थ कि आप को किसी के कहे अनुसार कार्य नही करना पड़े।
और नया पुराने