AFG Vs AUS मैच में भारी बारिश का अपडेट ! रद्द हुआ मैच तो Semi Final में कौन? समझिए Points tabe


अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया के मैच पर भारी बारिश का साया, रद्द हुआ मैच तो किस टीम को मिलेगा सेमी फाइनल का टिकट और किस टीम का होगा सफाया, चैंपियन ट्रॉफी का मैच है और जैसे कि पाकिस्तान में अभी हाल ही में बीते तीन में से दो मैच रद्द हो चुके हैं बारिश की वजह से अब यह जो अगला मैच है ना अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया करो या मरो का मैच है एक तरीके से क्वार्टर फाइनल है क्योंकि जो यह मैच जीतेगा वह सेमीफाइनल की जगह कंफर्म कर लेगा जीत जाएगा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा ऐसे में यह मैच कौन जीतेगा ।

जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया एक बॉल भी नहीं फेंकी गई इसके बाद पाकिस्तान बांग्लादेश का मैच भी रद्द हो गया एक बॉल भी नहीं फेंकी गई इसी तरह से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर भारी बारिश का साया है सबसे पहले मैं आपको वो रिपोर्ट दिखाता हूं कि कितनी फीसद बारिश की आशंका है उसके बाद फिर बताऊंगा कि अगर मैच रद्द होता है तो पॉइंट्स टेबल में किसको फायदा होगा किसको नुकसान पहुंचेगा कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी कौन सी बाहर हो जाएगी पहले देखिए।

वेदर रिपोर्ट वेदर फोरकास्ट ये है वेदर फोरकास्ट 28 फरवरी का शुक्रवार के दिन ये देखिए 71 फीसदी बारिश का साया % प्रोबेबिलिटी ऑफ प्रेसिपिटेशन यानी कि 71 पर चांस है कि बारिश होगी और आवर्स ऑफ रेन लिखे हैं टू यानी कि 2 घंटे तक बारिश की आशंका है अब बताइए अगर दो घंटे तक बारिश होगी जैसे कि आज हो गई तो पाकिस्तान बांग्लादेश का मैच तो नहीं हो पाया ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच भी नहीं हो पाएगा क्योंकि वहां के बहुत ज्यादा ग्राउंड की कंडीशंस ऐसी नहीं है कि बहुत जल्दी सुखा लिया जाए बहुत वर्ल्ड क्लास वहां का ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। तो ऐसे में ज्यादा बारिश हो जाती है मैच रद्द हो जाता है तो अगर मैच रद्द हो गया क्या होगा फिर पॉइंट्स टेबल में किसको कितना फायदा होगा कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी यह देखिए यह है, पॉइंट्स टेबल इसमें साउथ अफ्रीका तीन पॉइंट के साथ नंबर वन पर है क्योंकि उसका नेट रन नेट अच्छा है 2.10 ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर है उसके भी तीन पॉइंट हैं 0.47 अफगानिस्तान नंबर तीन पर है उसके दो पॉइंट है और नेट रन नेट है - 0.99 अब अगर ये मैच रद्द होता है और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट बांटा जाता है क्या होगा फिर ऑस्ट्रेलिया के हो जाएंगे चार पॉइंट अफगानिस्तान के हो जाएंगे तीन पॉइंट और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया चार पॉइंट के साथ क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन इसमें एक और ट्विस्ट है खेल हो सकता है बहुत बड़ा, कि ऑस्ट्रेलिया तो चार पॉइंट के साथ सेमीफाइनल पहुंच गई और अफगानिस्तान वेट करेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड वाले मैच का अगर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड वाले मैच में लेकिन अगर इंग्लैंड अफ्रीका को हरा गई अफ्रीका को मात दे गई बड़ी हार दी,बस अफगानिस्तान की बल्ले-बल्ले फिर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल क्वालीफाई कर सकती है क्योंकि तब अ अफगानिस्तान के भी तीन पॉइंट रहेंगे साउथ अफ्रीका के भी तीन पॉइंट रहेंगे ऐसे में फैसला होगा नेट रन रेट से और अगर न्यू इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को एक बड़े अंतर से हरा देती है ऐसे अंतर से हरा देती है कि उसका नेट नेट बहुत ज्यादा गिर जाए बस वहां पर अफगानिस्तान की बल्ले बल्ले अफगानिस्तान को फायदा हो जाएगा तो ऐसे हार कर भी अफगानिस्तान अभी भी सेमीफाइनल पहुंच सकती है जीत जाएगी तो तो पहुंच ही जाएगी लेकिन हार जाएगी या फिर एक तरीके से मैच रद्द हो जाएगा तो भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती है।

और नया पुराने