AFG vs ENG: Champions Trophy का सबसे बड़ा उलटफेर ! 5 पठानों ने England को किया ढेर ! CT से बाहर


"चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिखाया अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को हराया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाया पांच पठानों ने अफगानिस्तान को जिताया"

जी हां अफगानिस्तान जो कि उलटफेर के लिए जानी जाती है वर्ल्ड कप में भी टी20 वर्ल्ड कप में भी उसने बहुत बड़ा उलटफेर किया था और अब उसने यहां चैंपियन ट्रॉफी में भी बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया है और इंग्लैंड जैसी मजबूत वर्ल्ड चैंपियन टीम को जिसने 2019 का वर्ल्ड कप जीता हुआ है उस टीम को हराकर चैंपियन ऑफी से बाहर कर दिया है और खुद अब अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दावेदार हो गई है इस मैच में पठानों ने गजब का परफॉर्मेंस दिखाया

अफगानिस्तान की शुरुआती हालत बड़ी खराब थी शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 37 रनों पर ही गिर गए थे गुरबाज आउट हो गए अटल आउट हो गए रहमत शाह आउट हो गए लेकिन उसके बाद 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप शहीदी यानी कप्तान और इब्राहिम जादरान के बीच हुई उसके बाद फिर से 80 रनों की पार्टनर उमर जई के साथ जादरान ने की और उसके बाद एक और पार्टनरशिप यानी कि 100 से ऊपर की पार्टनरशिप जादरान और नबी के बीच हो गई और इस तरीके से देखते-देखते अफगानिस्तान जो कि एक समय पर लग रहा था कि 200 भी नहीं पहुंच पाएगी उस अफगानिस्तान ने बोर्ड पर लगा दिए 325 रन इब्राहिम जादरान छा गए चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना गए चैंपियंस ट्रॉफी में आज तक 177 रनों की पारी किसी बल्लेबाज ने नहीं खेली थी लेकिन जादरान ने यह कर दिया और इतिहास के पन्नों में हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गए।

अब 325 के जवाब में इंग इंग्लैंड की शुरुआत बड़ी खराब रही 12 बनाकर फिल सॉल्ट आउट हो गए पिछले मैच के हीरो बैन डकेट 38 रन बनाकर आउट हो गए जेमी स्मिथ नौ बनाकर आउट हो गए हैरी ब्रुक 25 बनाकर आउट हो गए हालांकि एक तरफ से जो रूट लगातार कोशिश में कोशिश कर रहे थे लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सामने से उनको बहुत ज्यादा अच्छा साथ नहीं मिला ऐसा साथ नहीं मिला कि इंग्लैंड जीत पाए और इस मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया अब क्या है पूरा नया समीकरण पॉइंट स्टेबल क्या है वो मैं आपको अगले वीडियो में बताऊंगा लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान न के जो हीरोज हैं उनकी बात कर लेते हैं नंबर वन हीरो तो जादरा रहेंगे 177 उन्होंने बनाए हैं।

दूसरे हीरो कप्तान शहीदी रहेंगे 40 बहुत बहुमूल्य रन बनाए तीसरे हीरो उमर जई रहेंगे बॉलिंग बैटिंग दोनों से परफॉर्म किया बैटिंग से 41 रन बनाए तो बॉलिंग में आते ही उन्होंने जिस तरीके से शानदार विकेट चटकाया और फिल सॉल्ट सबसे खतरनाक बल्लेबाज को पहले ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया बस वहां से मैच पलट गया तो एक हीरो अजमत उमर जई उन्होंने बहुत शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया उसके बाद एक हीरो मोहम्मद अभी वनडे को 1-20 बना दिया नबी ने 24 गेंदों पर 40 न ठोक दिए दो चौके लगाए तीन लगाए और उसके बाद गेंदबाजी में भी मोहम्मद नबी छा गए गजब की गेंदबाजी की विकेट भी चटकाए और अफगानिस्तान को ये मैच जिता दिया इसके अलावा राशिद खान भी एक हीरो रहेंगे उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की तो इन पांच हीरो ने मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है इंग्लैंड को ढेर कर दिया है।

और नया पुराने