Dubai में बाल-बाल बची Rohit Sharma की जान! जानिए कैसे 'बहुत बुरा फंस' गए थे Team India के कप्तान?


दुबई में बहुत बुरा फंस गए टीम इंडिया के कप्तान बाल-बाल बची रोहित शर्मा की जान जी हां हमारे रोहित शर्मा सुपरस्टार तो है ही पूरी दुनिया उनको जानती है पूरी दुनिया प्यार करती है हिंदुस्तान के तो वह सुपर हीरो हैं ऐसे में दुबई की सड़कों पर जो वो घूम रहे थे इंडिया टीम इंडिया छुट्टी एंजॉय कर रही है दो दिन का एक तरीके से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऑफ मिला हुआ था कि आप मजे कीजिए घूमिए फिरिए कोई दिक्कत नहीं है उसके बाद फिर प्रैक्टिस शुरू कीजिएगा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की तो इंडिया प्लेयर्स एंजॉय कर रहे थे।

 रोहित शर्मा भी दुबई की गलियों में बढ़िया आराम से घूम रहे थे अब दुबई यहां से इतना दूर है उनको नहीं लगा कि यहां इंडिया जैसा कुछ क्रेज होगा या फिर उनको भीड़ घेर लेगी लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब रोहित शर्मा की जान परवाना आई सैकड़ों फैंस की भीड़ ने उनको घेर लिया बीच में भीड़ में रोहित शर्मा मौजूद हैं चारों तरफ फैंस हैं ।मुश्किल से वो बचे हैं कई सारे वीडियोस और कई सारी तस्वीरें वहां से सामने आ रही हैं जब फैंस पागल हो गए थे गजब का क्रेज रोहित शर्मा के लिए देखने को मिल रहा था, 

खबर आ रही है कि 25 फरवरी की शाम को रोहित शर्मा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ दुबई के सड़कों पर लोकल शॉपिंग के लिए निकल गए थे जिसके बाद उनका यह फैसला उनके लिए बड़ी मुसीबत ले आया हुआ कुछ जैसा कि रोहित को आम लोगों की तरह सड़क पर चलता हुआ देखकर फैंस एकदम से पगला गए फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया लोग रोहित के रास्ते में खड़े होकर उनके साथ सेल्फी लेने लगे और और वीडियो बनाने के लिए दीवानों की तरह संघर्ष करते दिखे रोहित के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए कई सारे वीडियो हैं जिसमें पहले वीडियो में रोहित और दिलीप आराम से टीम होटल के पास सड़क पर चलते हुए दिख रहे हैं ।

वहीं दूसरे वीडियो में रोहित को भीड़ घेर लेती है और उनको साफ तौर पर बहुत परेशान दिखा जा सकता है भीड़ से बचने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है जूझते हुए देखा जा सकता है रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ से घिरने के बाद रोहित और टी दिलीप बहुत असहज हो गए थे उसके बाद उन्होंने समझदारी दिखाते हुए एक शोरूम में एंट्री ले ली बाद में टीम होटल से कार बुलाई और फिर रोहित और दिलीप को वहां से रेस्क्यू किया गया वहां से सुरक्षित निकाला गया आमतौर पर क्रिकेट फैंस से क्रिकेटर्स को किसी तरह का खतरा नहीं होता लेकिन किसी भी अनहोनी की आशंका को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता अच्छी बात यह है कि अपने फैंस की भीड़ में रोहित सुरक्षित रहे कुछ ऊंच नीच हुई नहीं लोगों को भी उन्हें करीब से देखने का मौका मिल गया लोगों ने भी उनकी तस्वीरें ले ली।

और नया पुराने