एशिया कप कब होगा?
एशिया का वर्ल्ड कप यानी कि एशिया कप 2025 जहां पर एशिया की टीमें हिस्सा लेती है तो एशिया कप 2025 कहां होने वाला है किस फॉर्मेट में होगा टीमें कितनी होगी मैचेस कितने होंगे आप एशिया कप 2025 को लाइव किस चैनल पर किस प्लेटफार्म पर ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं यह सारी जानकारी आपको इस रिपोर्ट में बताऊंगा क्योंकि एशिया कप में आपको इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मुकाब भी देखने को मिलेगा दरअसल एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है क्योंकि इसी साल 2025 में एशिया कप होने वाला है यानी कि एशिया का वर्ल्ड कप जहां पर बड़ी-बड़ी टीमें एशिया की आमने-सामने होगी तो कैसा होगा इस एशिया कप का फॉर्मेट।
दरअसल अभी तक आप देख रहे थे कि यह वन डे फॉर्मेट में एशिया कप होता रहा लेकिन इस बारी फॉर्मेट में बदलाव है क्योंकि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा और यह तीसरा मौका है जब टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप होगा इससे पहले 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट हुआ था भारत ने आठ बार एशिया कप को जीता है सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम जो है वह टीम इंडिया ही है आठ टीमें एशिया कप में हिस्सा लेने वाली है ।
एशिया की कुल मिलाकर ये आठ टीमें होती है जो हिस्सा लेंगी जिसमें भारत है पाकिस्तान है श्रीलंका, बांग्लादेश ,अफगानिस्तान, ओमान, यूएई और हांगकांग की टीम इसके अलावा आठ टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा जाएगा यानी कि दो ग्रुप बनाए जाएंगे चार-चार के ये ग्रुप बनेंगे और उसके बाद इन टीमों को बांट दिया जाएगा भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होने वाले हैं क्योंकि देखिए अगर दोनों के मैच पहले दिखेंगे तो यहां पे ब्रॉडकास्टर्स को भी फायदा होगा और मैनेजमेंट को भी यहां पे भारी फायदा होने वाला है इसलिए भारत और पाकिस्तान जो है एक ही ग्रुप में होंगे यह भी कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान का तीन बारी मैच हो सकता है अगर तीन बारी भारत और पाकिस्तान होता है तो फैंस के लिए इससे अच्छी बात तो कुछ हो ही नहीं सकती ।क्योंकि ग्रुप स्टेज में मुकाबला हो जाएगा फिर आगे मैच हो जाएगा फिर शायद हो सकता है कि फाइनल में भी ये दोनों टीमें भिड़े इसके अलावा कुल मिलाकर एशिया कप में 19 मैच होंगे जिसमें सेमीफाइनल फाइनल भी होने वाला है वहीं दोनों ग्रुप की दो टॉप टीमें जो है सेमीफाइनल में जाएगी दो सेमीफाइनल से दो फाइनल की टीमें भी सामने आएगी।
एशिया कप कहां होने वाला है?
अब ये एशिया कप कहां होने वाला है यह यूएई या फिर श्रीलंका में हो सकता है अभी तक जगह फाइनल नहीं हुई है लेकिन सितंबर के दूसरे हफ्ते से एशिया कप शुरू हो जाएगा और चौथे हफ्ते तक जाएगा इसके अलावा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव मैच आएंगे जबकि ये देखना होगा कि आठ टीमों में से एशिया का किंग कौन बनता है।
