Champions Trophy के बाद 3 बार India Vs Pakistan का मैच ! Rohit, Virat टीम में नहीं, जानिए कब, कहां?


चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक बार नहीं दो बार नहीं तीन-तीन बार होगा इंडिया बनाम पाकिस्तान जानिए कब कैसे कहां होगा ?

सबसे बड़ा घमासान जी हां अपने इस रिपोर्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं उन फैंस के लिए खबर है जो इंडिया पाकिस्तान के मैच को बहुत एंजॉय करते हैं बेसब्री से उनको इंतजार रहता है कि कब इंडिया और पाकिस्तान का एक मुकाबला हो वैसे भी बहुत दुर्लभ ही होता है इंडिया पाकिस्तान का मुकाबला आईसीसी इवेंट होता है तो उसमें तो जानबूझ कर रखा जाता है क्योंकि दुनिया को पता है इससे बड़ा क्रिकेट में को को मुकाबला ही नहीं है या तो आईसीसी इवेंट होता है या तो एसीसी का इवेंट होता है यानी कि एशिया कप, आप लोग के लिए अच्छी खबर है कि बहुत जल्द एक बार फिर से वो फैंस जो इंतजार कर रहे हैं कि इंडिया पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने हो उनके लिए अच्छी खबर यह है कि एक बार नहीं तीन-तीन बार इंडिया पाकिस्तान का मैच हो सकता है खबर ये है कि एशिया कप सितंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होकर लगभग दो हफ्ते तक चल सकता है यानी कि अभी चैंपियन ट्रॉफी चल रही है इसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा मई के आखिर में आईपीएल खत्म होगा उसके बाद फिर इंडिया जून में चली जाएगी इंग्लैंड। उसके बाद जुलाई के अंत जब वापस आएगी सितंबर में आपको बढ़िया सा एशिया कप मिलता हुआ दिख जाएगा।

अब इस एशिया कप में कैसे इंडिया पाकिस्तान तीन-तीन बार आमने सामने हो सकते हैं, सबसे पहले तो इसका फॉर्मेट बता देते हैं कि ये एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में होगा यानी कि रोहित विराट नहीं होंगे स्काई वाली टीम होगी स्काई होंगे हार्दिक होंगे यशस्वी जैसवाल होंगे शुभन गिल होंगे ऋषभ पंत होंगे के एल राहुल होंगे लेकिन रोहित विराट नहीं होंगे।

पहली अपडेट तो ये t20 फॉर्मेट और उसके बाद आठ टीमें कौन-कौन सी इस एशिया कप में क्वालीफाई हुई हैं इंडिया, पाकिस्तान, हांगकांग श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई और ओमान ओमान ने हाल ही में इस एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है तो ये आठ है अब इसमें से क्या हो सकता है अब जो फॉर्मेट बनाया जाएगा पहले तो दो ग्रुप में बांटा जाएगा दोनों टीमों को लगभग जो आठ टीमें हैं उनको चार-चार की टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा एक ग्रुप में इंडिया पाकिस्तान जरूर होगी। क्योंकि आपस में मुकाबला इंडिया पाकिस्तान का करवाना है तो इंडिया पाकिस्तान एक ग्रुप में होंगी इसके अलावा दो हल्की टीमें दे दी जाएंगी जैसे कि मान लीजिए  हांगकांग हो गई या फिर यूएई हो गई इसके बाद दूसरे वाले ग्रुप में वहां पर दो मजबूत टीमें दी जाएंगी जैसे कि श्रीलंका हो गई बांग्लादेश हो गई अफगानिस्तान हो गई और साथ ही साथ ओमान हो गई अब इसमें क्या होगा कि पहला मुकाबला तो ग्रुप स्टेज में होगा इंडिया, इंडिया पाकिस्तान का अब इसमें से इंडिया और पाकिस्तान दो क्योंकि सबसे मजबूत टीमें होंगी आपस में कोई हार भी जाता है जीत भी जाता है तो भी कोई दिक्कत नहीं है ग्रुप की दो टॉप की टीमें जो हैं सुपर फोर में क्वालीफाई कर जाएंगी तो ऐसे में अगर इंडिया पाकिस्तान को हरा भी देता है जैसे कि आमतौर पर हराता है या इंडिया पाकिस्तान से हार भी जाता है तब भी बाकी टीमों को हराकर इंडिया पाकिस्तान आगे ग्रुप में पहुंच सकते हैं तो एक मैच हो गया यह दो ग्रुप वाला, इसके बाद सुपर फोर में आपस में चारों टीमों के मैचेस करवाए जाएंगे यानी सुपर फोर में एक बार फिर से इंडिया पाकिस्तान आमने-सामने होंगे इंडिया के दो मैच और भी होंगे जो बाकी की दो टीमें क्वालीफाई करेंगी और उसके बाद इस सुपर फोर में जो दो टॉप की टीमें बचें वो फिर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी और जाहिर सी बात है एशियन टीम्स में इंडिया पाकिस्तान से बड़ी कोई टीम है नहीं तो सुपर फोर में मान लीजिए अफगानिस्तान भी आ जाती है श्रीलंका आ जाती है क्योंकि यही सबसे दो मजबूत मजबूत टीमें हैं बाकी की तो इनको हराकर फिर इंडिया पाकिस्तान दोनों अगर ग्रुप के टॉप टू में हैं तो एक बार ये लोग फिर से फाइनल में पहुंच सकते हैं और फाइनल में एक बार फिर से इंडिया पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है तो इस तरीके से तीन-तीन बार एक ही एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने भिड़ सकते हैं।

और नया पुराने