Champions Trophy 2025: Australia Vs Afghanistan Rain से हुआ Abandoned, Semifinal में पहुंया कौन ?


तेज बारिश की वजह से रद्द हुआ अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, अब ग्रुप बी से सेमी फाइनल में कौन जाएगा अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान में शुरू तो हुआ लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया जिसके बाद एक नया समीकरण सामने आया है एक टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया है और दूसरी टीम को बुरी तरह से फंसाया है तो क्या समीकरण बनेगा। लेकिन सबसे पहले हम नजर डाल लेते हैं स्कोर बोर्ड पर, इस मुकाबले में आखिर हुआ क्या अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 273 रन बनाए और जब ऑस्ट्रेलिया 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुकी थी तब इंद्र देवता इस मैच पर मेहरबान हुए तेज बारिश आई जिसकी वजह से जो ग्राउंड था वो पूरी तरह से गीला हो गया बारिश तो रुक गई लेकिन पाकिस्तान में हो रहा है मुकाबला तो पाकिस्तान वाले क्या कर पाएंगे ग्राउंड सुखाने में दुनिया जानती है तो वो कुछ नहीं कर पाए ग्राउंड नहीं सुखा पाए जिसकी वजह से जो मुकाबला था वो रद्द हो गया अब जो नया समीकरण आया है उसके हिसाब से कौन सेमीफाइनल में जाएगा कौन बाहर हो जाएगा।

तो देखिए सबसे पहले अब पॉइंट्स टेबल पर आप नजर डालिए यह ग्रुप बी का पॉइंट्स टेबल है जिसमें ऑस्ट्रेलिया जो है तीन मैचों में एक जीत दो नॉट रिजल्ट और चार पॉइंट्स के साथ डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर ली कर चुकी की है और ऑस्ट्रेलिया का जो नेट रन रेट है वो 0.47 है क्योंकि अब यहां पर आपको बता दें कि अफगानिस्तान और इंग्लैंड चार पॉइंट्स तक नहीं पहुंच सकती क्योंकि अफगानिस्तान के तीन मैचेस हो चुके हैं उनके मैक्सिमम तीन पॉइंट्स पे रुक गए वो और इंग्लैंड के दो मैचों में दो हार हैं।


और अगर वोह तीसरा मुकाबला जीत भी जाते हैं, तब भी वह चार पॉइंट तक नहीं पहुंच पाएंगे यानी कि ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया जो है वो पहली टीम बन गई है ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई हो गई है अब अब लेकिन दूसरी टीम यहां से कौन बनेगी यह सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि यहां पर लड़ाई अब है दक्षिण अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों में तीन पॉइंट्स प्लस 2.10 का नेट रन रेट और अफगानिस्तान के तीन मैचों में तीन पॉइंट - 0.99 का नेट रन रेट अब क्या होगा अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड के बीच एक मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले से तय होगा कि कौन सेमीफाइनल में जाएगा और कौन यहां से बाहर हो जाएगा।

अब हालांकि देखने वाली बात यह है कि अफ्रीका अगर जीतती है तो वो टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी लेकिन अफ्रीका अगर इस मुकाबले को इंग्लैंड से हार भी जाती है तब भी अफ्रीका क्वालीफाई कर जाएगी जो समीकरण बता रहे हैं जो नेट रन रेट के हिसाब से बता रहे हैं क्योंकि अफ्रीका का नेट रन रेट प्लसटू में पॉजिटिव है और अफगानिस्तान का जो नट रेट -1 में नेगेटिव है यानी कि टोटल तीन नेट रन रेट का फासला है बुरी तरह से भी अगर दक्षिण अफ्रीका इस मैच को हार जाएगी तब भी अफगानिस्तान नहीं पहुंच पाएगी।

और नया पुराने