Champions Trophy 2025: Pakistan Cricket की खुली पोल, Australia Vs Afghanistan में पोछे वाला झोल |

"गंदे पोछे से पानी क्यों हटाया पाकिस्तान ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 में मुंह काला करवाया बारिश रुकी लेकिन ग्राउंड नहीं सुखाया"

पाकिस्तान क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी तो होस्ट कर रहा है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पाकिस्तान की तैयारियों की पोल खोलती है यह तस्वीर बेहद ही शर्मनाक तस्वीर और इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जो ग्राउंड्स मैन है वह बारिश के पानी को सुपर सोपर से नहीं इन गंदे पोचों से सुखाते हुए नजर आ रहे हैं आपके घर में भी जब सुबह साफ सफाई होती है तो पहले झाडू लगता है उसके बाद पोछा लगाया जाता है जिससे गंदगी हटाई जा सके लेकिन यहां पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इन ग्राउंड में ने जितने भी काम करने वाले लोग थे उन्होंने मूर्खता की हदें पार कर दी, इन्होंने क्या किया यह बाल्टी लेकर आए यह पोछा लेकर आए और पोछे को लिया जहा पानी था उसमें डाला और उसके बाद बाल्टी में निचोड़ने लग गए। पाकिस्तान के ग्राउंड में जब पोछे से ग्राउंड को नहीं सुखा पाए तो उन्होंने वाइपर से ग्राउंड को ग्राउंड को सुखाने की बहुत कोशिश की लेकिन इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक ग्राउंड्स मैन वाइपर करते हुए ग्राउंड पर बड़ी बुरी तरह से गिर भी गया तो यह बताता है


पाकिस्तान में जो हालात हैं वो कितने बुरे हैं। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से आज पूरी दुनिया को यह पता लग रहा है कि पाकिस्तान जरा सी बारिश होने पर भी ग्राउंड नहीं सुखा सकता कोई इन मूर्खा को यह समझाए कि जब इस तरह की बारिश आती है तो सुपर सोपर से ग्राउंड सुखाए जाते हैं चार पांच सुपर सपर ग्राउंड पर चल रहे होते हैं अलग-अलग हिस्सों में चल रहे होते हैं। लेकिन यहां पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जिनके पास खाने को आटा नहीं फोन चलाने को डाटा नहीं पहनने को दूसरा पजामा नहीं अगर यह गंदा हो जाए तो तो ये क्या कर रहे हैं पोछा लेकर आए इनके ग्राउंड्स मैन और पोछे से ग्राउंड को सुखाते हुए नजर आए पोछे से ग्राउंड का पानी बाल्टी में डालते हुए नजर आए।


भाई यह मैं नहीं कह रहा हूं यह तस्वीरें बोल रही हैं और कभी भी जो तस्वीरें होती हैं वह झूठ नहीं बोलती यह तस्वीरें अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच की है जो बारिश की वजह से नहीं हो पाया अगर यह मैच होता अफगानिस्तान इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराती तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में आ जाती लेकिन ऐसा हुआ नहीं मैच रद हो गया ऑस्ट्रेलिया को एक पॉइंट मिला अफगानिस्तान को एक पॉइंट मिला ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में आ गई और अफगानिस्तान ऑलमोस्ट चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई कल दक्षिण अफ्रीका का जो मुकाबला है वो जीते या हारे उनको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा वो एक या दो पर आसानी से फिनिश कर जाएंगे, बहुत समय था इस मैच को दोबारा शुरू करवाया जा सकता था और बारिश आकर रुक गई थी बारिश आई जोरदार बारिश आई हवा भी चल रही थी लेकिन बारिश कुछ देर होने के बाद रुक गई। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के जो ग्राउंड्स मैन है अब उनके पास फैसिलिटी ही नहीं है स्टेडियम तो बना दिए लेकिन किसी ने इनको यह नहीं बताया या फिर सिखाया कि भाई अगर बारिश हो जाएगी तो इस ग्राउंड को कैसे सुखाओगे, पानी कैसे हटाओ सुपर सोपर की मशीन कहां से लेकर आओगे।

और नया पुराने