बदले की आग में जलकर हार्दिक और बापू ने मचाई तबाही दुबई के मैदान पर नागनाथ नचाई देखते रह गए बाबर आजम हार्दिक ने दिखाया किसमें है कितना दम मैदान पर हर्षित राणा से भिड़ा पाक का खिलाड़ी फिर कोहली ने रुला दिया मैदान पर मास्टरमाइंड की तरह रोहित ने किया खेल भारत के शेरों के आगे पाक हुआ फेल पाकिस्तान को सता रहा था जिस बात का डर आखिरकार वही हुआ
दूसरे मैच में भी हो गया बेआबरू भारत ने नचा दी नाज हार्दिक बापू जड्डू पर हमें है नाज 2017 की हार के दर्द को लेकर भारतीय टीम मैदान में उतरी थी फिर ऐसी तबाही पाकिस्तान के खिलाफ मचाई गई ऐसे परखच्चे उड़ाए गए कि पाक खिलाड़ियों के होश उड़ गए पाकिस्तान ने ऐसा चोक लिया कि कभी उठ ही नहीं पाया सबसे पहले हार्दिक पांड्या उसके लिए काल बने बाबर आजम को चलता किया उसके बाद बापू यानी अक्षर पटेल ने शानदार कैच पकड़ा और फिर गेंद से कोहराम मचा दिया पाक का जो भी बल्लेबाज मैदान पर आ रहा था हार्दिक बापू और जड्डू और कुलदीप उसको अपने इशारों पर नचा रहे थे जिसके बाद पाकिस्तान की टीम एकदम से धड़ाम हो गई कुल मिलाकर भारत की गेंदबाजी ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी भारतीय शेरों के लिए आप क्या कहेंगे पाकिस्तान के लिए काल का दूसरा नाम बन गया हार्दिक पांडिया मचाई सबसे घातक तबाही बाबर को किया फेल पाकिस्तान की पूरी टीम हो गई फेल घुटने पर आया पाक 100 खिलाड़ियों पर भारी अपना एक हार्दिक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से डर रहा था पाक फिर हार्दिक ने बुरी तरीके से उसको कर दिया साफ कैसे पलट दी पूरी कहानी शुरुआत में पाकिस्तान घमंड में चूर-चूर था टॉस जीत कर उसको लगा था कि वो पूरी तरीके से भारत पर हावी हो जाएगा
लेकिन वो भूल गया था कि भारत के पास हार्दिक पांड्या के जैसा खिलाड़ी है जो पाकिस्तान को पलक झपकते मदारी बनाने की ताकत रखता है है बाबर आजम एकदम गुमान में थे लेकिन जैसे ही वो हार्दिक के सामने आए उनको बाहर का रास्ता हार्दिक पांड्या ने दिखा दिया 23 रन पर वो आउट हो गए इसके अलावा स शकील का विकेट भी हार्दिक ने निकालकर पूरी कहानी पलटने का काम कर दिया अगर ये दोनों खिलाड़ी चल जाते तो भारत के लिए मुश्किल आती लेकिन पाकिस्तान के सामने हार्दिक पांड्या एक बार फिर काल साबित हुए हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताइएगा जो खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए लगातार चल रहा था फ्लॉप लोग कह रहे थे कि उसको नहीं करेंगे माफ उसी ने पाकिस्तान के खिलाफ मचा दी तबाही घुटने पर गया पाकिस्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें है गुमान कुलदीप यादव बापू और हार्दिक पांड्या की तबाही से कांप गया पाकिस्तान तीन ओवर में ही पलट गया खेल पाकिस्तान फिर हो गया फेल जिस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग हो रही थी जिस खिलाड़ी को लोग पानी पीपी करर कोस रहे थे सोशल मीडिया पर उसको लेकर विवाद चल रहा था उसी खिलाड़ी ने ऐसा तांडव मचाया कि पाकिस्तान की टीम धड़ाम हो गई जी हां हम बात कर रहे हैं कुलदीप यादव की कुलदीप यादव ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो कि हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ घातक साबित हुए हैं हालांकि इस मुकाबले में वो थोड़ा कमजोर नजर आए
लेकिन बाद में उन्होंने जो पिकअप पकड़ा उसके बाद उनकी गाड़ी एकदम 100 के रफ्तार से दौड़ गई और कुलदीप यादव ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट निकालकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि पाकिस्तान के सामने वो सबसे खुखार होंगे कुलदीप यादव का फॉर्म में आना भारत के लिए बहुत अच्छी बात है कुलदीप की गेंदबाजी आपको कैसी लगी वाकई में टीम इंडिया की गेंदबाजी बहुत ही घातक रही और नतीजा रहा कि पाकिस्तान की टीम जो कि शुरुआत में आगे बढ़ती नजर आ रही थी वो 241 रन पर ऑल आउट हो गई पाक की टीम आपको बताएं कि 50 ओवर तक नहीं खेल पाई इससे आप अनुमान इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आखिरकार भारतीय टीम के शेरों ने कितनी विध्वंसक तबाही मचाई और पाकिस्तान को उसने नानी याद दिलाई भारत के प्रदर्शन पर आप क्या कहेंगे
