टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट पक्का कराया पाकिस्तान से 2017 का बदला पूरा कराया उसे सबसे पहले इस चैंपियन ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाया जी हां जैसा कि आप जानते हैं टीम इंडिया ने एक तरफा तरीके से पाकिस्तान को रौंद दिया है और उसे बता दिया है कि 2017 में फाइनल में जो तुम जीते थे ना वोह सिर्फ तुम्हारा एक तुक्का था वो तुम जीते नहीं थे वो सब तुम सिर्फ किस्मत से जीते थे उस दिन तुम्हारा दिन था तुम डिजर्व नहीं करते थे जीतना तुम वो डिजर्व करते हो जो आज तुम्हारे साथ हुआ है एक तरफा हार यही पाकिस्तान के साथ होता आया है जब भी आईसीसी का कोई भी इवेंट होता है 10 में से नौ बार पाकिस्तान के साथ वही होता है जो आज हुआ एक तरफा तरीके से इंडिया पाकिस्तान को हराती है आज भी वही हुआ इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया और उसके बाद पॉइंट टेबल में तहलका मचा दिया ।
और सबसे पहले चार पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम बन गई है इस मैच के बाद पॉइंट स्टेबल अगर आपको बताएं तो टीम इंडिया जिस ग्रुप ए में है उसमें टीम इंडिया चार पॉइंट के साथ नंबर वन पर आ गई है न्यूजीलैंड एक मैच में एक जीत के साथ दो पॉइंट के साथ नंबर दो पर है बांग्लादेश नंबर तीन पर है और पाकिस्तान नंबर चार पर है अब इंडिया क्यों क्वालीफाई हो गई मैं आपको बताते हैं। टीम इंडिया के चार पॉइंट हो गए हैं अब इंडिया अगर न्यूजीलैंड से हार भी जाती है तब भी टीम इंडिया के चार पॉइंट होंगे और न्यूजीलैंड इंडिया को हरा देती है तब जब न्यूजीलैंड के चार पॉइंट हो जाएंगे तो उसके बाद बांग्लादेश पाकिस्तान दोनों चाहकर भी चार पॉइंट के साथ नहीं पहुंच सकते मतलब चार पॉइंट तक नहीं पहुंच सकते सिंपल है टीम इंडिया की जीत क्योंकि उसके बाद पाकिस्तान बांग्लादेश का जो मैच है बांग्लादेश उस मैच को जीत जाती है तो पाकिस्तान वैसे ही बाहर और बांग्लादेश हालांकि आपको पता है कि बहुत कमजोर टीम है वो जीत नहीं पाएगी तो सिंपल सा गणित है इंडिया सेफ है और इंडिया सबसे पहले सेमीफाइनल का रास्ता तय कर चुकी है और दोनों ग्रुप में टीम इंडिया पहली ऐसी टीम है जो चार पॉइंट के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है और देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड इंडिया का जो मैच होता है वह तय कर देगा कि इंडिया नंबर वन पर फिनिश करेगी या नंबर दो पर फिनिश करेगी क्योंकि नंबर वन पर फिनिश करेगी तो सामने वाली ग्रुप की नंबर टू टीम से इंडिया का मैच होगा इंडिया नंबर टू पर फिनिश करेगी तो सामने वाले ग्रुप के नंबर वन टीम से मैच होगा तो यह तो अभी इंतजार करना होगा कि बाकी टीमों के जैसे मैचेस होते हैं वो हिसाब से तय होगा लेकिन आज की बात अभी यह है कि इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है


