किंग कोहली ने वो कर दिखाया जो वनडे इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया एक मैच में दो दो वर्ल्ड रिकॉर्ड से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया जी हां इसीलिए विराट कोहली को किंग कोहली कहते हैं सलूट है किंग कोहली को वो कहते हैं ना मैटर बड़ा था किंग कोहली खड़ा था जब भी मैटर बड़ा होता है खास तौर से आईसीसी का इवेंट हो और सामने पाकिस्तान हो दो सबसे बड़ी चीज एक तो आई ससी इवेंट का प्रेशर और उसके बाद ग्रेटेस्ट राइवल का प्रेशर पाकिस्तान अगर सामने हो तो बस एक आदमी जो आपको हमेशा मैच जीताएगा हमेशा परफॉर्म करेगा वह नाम है विराट कोहली,
एक बार फिर से विराट कोहली ने अपने आप को साबित करके दिखाया वनडे का 51 वां शतक लगाया इसके अलावा एक और वनडे का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया सबसे पहले तो इस मैच की बात करता हूं उसके बाद वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बताऊंगा जो इस मैच में विराट कोहली ने बनाया है सबसे पहले तो किंग कोहली ने जो 242 रनों का इंडिया को टारगेट मिला था उसको चेज करते हुए आखिरकार पूरे के पूरे 100 रन ठोक दिए इंडिया को दो रन जीत के लिए चाहिए थे विराट कोहली 96 पर थे उनको शतक के लिए चार रन चाहिए थे कवर्स की तरफ उन्होंने एक शानदार शॉट लगाया और चौके के साथ टीम इंडिया को मैच भी जिताया सेमीफाइनल में भी पहुंचाया अपना 51 वां शतक भी लगाया और वनडे क्रिकेट में तहलका मचाया अब विराट कोहली अब क्या इससे पहले भी वनडे में शतक लगाने के मामले में वैसे भी वो नंबर वन पर थे आज तक वनडे में कोई 50 शतक नहीं लगा पाया था विराट कोहली ने सबसे पहले जो सेमीफाइनल था वर्ल्ड कप का उसमें शतक लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था अब उनकी कुल मिलाकर 51 सेंचुरी वन डे में हो चुकी है
एक तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड और उसके अलावा दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने आज यह बनाया कि वो सबसे कम पारियों में वनडे क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है आपको रिकॉर्ड दिखाएं तो विराट कोहली ने बहुत कम पारियों में 14000 पूरे कर लिए हैं उन्होंने सिर्फ और सिर्फ 287 वनडे पारियों में 14000 रन ठोक दिए हैं उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है सचिन तेंदुलकर ने 350 पारियों में 14000 रन बनाए थे सोचिए विराट कोहली उनसे कितने आगे हैं 63 पारियां कम खेली है विराट कोहली ने 14000 रन बनाने के लिए इस मामले में लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं श्रीलंका के जिन्होंने 378 पारियों में 14000 रन बनाए थे वनडे क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ तीन ही प्लेयर हैं जिनके नाम 14000 रन है और अब विराट कोहली भी उसमें शामिल हो गए हैं तो यह दो ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिससे विराट कोहली ने तहलका मचा दिया है ।
