ICC champion trophy से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भारत के इन खिलाड़ियों का है जमकर डर का माहौल देखिए india vs pakistan मुकाबले से पहले क्या बोले तमाम दिग्गज कैसे अपनी टीम को दे रहे हैं चेतावनी तो जी हां भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला राइवलरी ऐसी कि यहां पर कोई भी कुछ भी कर गुजरने को तैयार है
Dubai international cricket stadium में यह महा मुकाबला खेला जाएगा और पाकिस्तान के तमाम दिग्गज अपनी ही टीम को जमकर चेतावनी दे रहे हैं भारत के एक दो खिलाड़ियों का खौफ तो पाकिस्तान के खेमे में जमकर बना हुआ है यहां तक कि डर का माहौल है और पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ ऐसी हरकतें भी कर दी है जिसे देखने के बाद हर भारतीय क्रिकेट फैंस भी हैरान हैं क्रिकेट टीम जो कि ओपनिंग करता है चैंपियंस ट्रॉफी की उस वक्त जब चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ समय घंटे पहले एक नया बवाल हुआ तिरंगे पर पीसीबी की बेतूकी सफाई आई है आईसीसी पर फोड़ दिया है ठीकरा जी हां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में कुछ घंटे बाकी हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है मेगा इवेंट से कुछ ही दिन पहले कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय ध्वज ना होने पर pcb को जमकर ट्रोल किया गया जिसके बाद बोर्ड को सफाई देनी पड़ गई है यह मामला हम बताएंगे आपको लेकिन बताएंगे कैसे भारत पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान के दिग्गज अपनी ही टीम को चेतावनी दे रहे हैं अपनी ही टीम को सावधान कर रहे । भारत पाकिस्तान मुकाबले से पहले क्या बोल रहे हैं तमाम दिग्गज , लेकिन उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी पर जो नया बवाल हुआ है उस पर pcb ने क्या बेतुकी सफाई दी है दरअसल राची नेशनल स्टेडियम में सारे ध्वज देखने को मिले लेकिन भारत का ध्वज नहीं देखने को मिला जिसमें स्टेडियम की छत पर सभी प्रतिस्पर्धी देशों के झंडे फहराए गए लेकिन तिरंगा नहीं इस पर pcb को जमकर ट्रोल किया गया था अब champion trophy की मेजबानी को लेकर BCCI और PCB के बीच लंबा तनाव देखने को मिला था BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए साफ इंकार कर दिया था और अंत में आईसी ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का स्टैंड लिया जिसमें भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा तो अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो मैं से पूर्व क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी बात कह डाली है जब पूर्व क्रिकेटर सेमीफाइनल पहुंचने वाली संभावित टीमों में india pakistan का नाम ले रहे हैं मगर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि उनकी टीम ट्रॉफी जीतना तो छोड़ो सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंच पाएगी और यह कह रहे हैं कामरान अकमल पाकिस्तान की टीम ऐसी है कि चल जाए तो चांद तक वरना शाम तक यह कहा हैं Kamran Akmal ने । कामरान अकमल ने बातचीत करते हुए कहा पाकिस्तान की टीम ऐसी है चल जाए तो चांद तक वरना शाम तक हमारी टीम में कई खामियां हैं गेंदबाजी संघर्ष कर रही है स्पिनर्स नहीं है सलामी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं मुझे पता नहीं कि चयनकर्ताओं और कप्तान ने क्या सोचा है यहां तक कि हमारे चेयरमैन ने भी अपनी मंजूरी दे दी है देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं बाकी टीमें काफी संतुलित दिखाई दे रही हैं उन्होंने आगे कहा हम एक बेहतर टीम की घोषणा कर सकते थे मुझे लगता है कि india , New Zealand, England और South Africa सेमीफाइनल में पहुंचेंगे Australia के पांच खिलाड़ी प्रमुख चोटिल होने के कारण वो टीम कमजोर है मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान एक ऐसी टीम चुनने के पीछे क्या सोच है चेयरमैन से ज्यादा क्रिकेट नहीं देखा है शायद उन्हें मामलों की समझ नहीं है इसीलिए उन्होंने ऐसी टीम को अपनी मंजूरी दे दी है भारत स्पष्ट रूप से पसंदीदा दिख रहा है वे फाइनल खेलने के हकदार है लेकिन मैं Pakistan की बात बारे में ऐसा नहीं कह सकता हूं अगर वे semi final में भी पहुंचते हैं तो मैं इसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानूंगा और यह कहना है कामरान अकमल का पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड से हर बार हारा है
