ICC champion trophy India vs Pakistan मैच में हुई लड़ाई अभिषेक शर्मा की हो जाती हाता पाई क्योंकि एक पाकिस्तानी ने कर दी सारी हदे पार जब जब भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर फिरती है तब तब हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है और जोक जैसी चीजें अक्सर मैदान पर होती है चाहे वह नेशनल टीम हो या फिर india A अब ICC champion trophy मैच हैं ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ जहां पर बदतमीजी भी हुई लड़ाई भी हुई कहा सुनी हुई बस हाता पाई नहीं हुई क्योंकि अंपायर ने मामला बिगड़ता देख सब कुछ शांत कर दिया दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा जो तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वह पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे यानी कि रन बना रहे थे ऐसे में जब वो आउट हुए तो गेंदबाज उन्हें इशारे करने लगा और बाहर जाने का रास्ता दिखा रहा अभिषेक शर्मा को भी गुस्सा आ गया उन्होंने पूछा कि हां भाई क्या हुआ क्यों ऐसे बोल रहे हो मुझे उन्होंने तो कुछ नहीं बोला उने तो लड़ाई होने वाली थी लेकिन अंपायर बीच में आ गए दरअसल ये सारी चीजें हुई है अभिषेक शर्मा और गेंदबाज सुफियान मुकीन के बीच और ये नोक झोक देखने को मिली है दरअसल अभिषेक शर्मा भी इंडिया प्लेयर है और सुफियान भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं अब अंपायर ने मामला बढता देख दोनों का बीच बचाव किया अभिषेक ने तो टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी थी और पूरा जो मामला था वो पावर प्ले के अगले ओवर यानी कि सातवें ओवर का है सुफियान की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने जा रहे थे अभिषेक शर्मा और अभिषेक शर्मा इस दौरान कैच आउट हो गए सुफियान मुकीन ने उन्हें उंगली दिखाकर बाहर का इशारा किया अभिषेक को भी यह सब देख काफी गुस्सा आ गया दोनों के बीच कुछ देर तक कहासुनी हुई बाद में अंपायर्स ने मामले को शांत करा दिया दरअसल हुआ क्या था कि अभिषेक शर्मा दो और पांच चौकों की मदद से 35 रन बोर्ड पर लगा चुके थे और यह देख पाकिस्तान के खिला चड़ रहे थे कि ये खिलाड़ी आके उनकी जो है गेंदबाजी की धुनाई कर रहा है तब जब सुफियान की गेंद पर वो आउट हुए तो उनको चुप कराके यूं इशारा कर र जाइए आप बाहर जाइए आप खेल ले इतना खेलना था अभिषेक शर्मा भी युआ है गर्म जोशी खिलाड़ी हैं और उनको भी गुस्सा आ गया कि वो आउट हुए हैं वो चुपचाप जा रहे हैं तो आपका क्या मतलब है बोलने का और अक्सर यह कहा जाता है जब कोई सामने से कुछ नहीं बोल रहा तो आप मत ही बोलिए तो ऐसे में सुफियान ने उन्हें इशारा किया उन्हें उकसाया कि आप आके लड़ क्योंकि आप आउट हो गए हैं तो अभिषेक शर्मा वहां पर थोड़े से गुस्से में आए उन्होंने भी उनको खरी खोटी सुनाई काफी कि आप कैसे बदतमीजी कर रहे हैं आपका काम गेंदबाजी करना आप गेंदबाजी कीजिए लड़ क्यों रहे हैं मैदान है अखाड़ा थोड़ी ना है तो ऐसे में अंपायर्स बीच में आ गए और अभिषेक शर्मा को हटाया और कहा कि आप जाइए आप आउट हो गए आप अपना काम कीजिए यहां पर हम इन पर बात करते हैं तो मामला काफी बिगड़ गया था और हो सकता था कि हाथापाई भी हो जाती है आपको याद होगा एक बारी अंडर 19 के दौर पे बांग्लादेश और भारती है कुछ खिलाड़ियों में नोक चोक हो गई थी और बात हाता पाई तक आ गई थी ग्राउंड स्टाफ भी जो था वो बीच में आ गया था मैनेजमेंट भी बीच में आ गया था कि ये बदतमीजी क्यों हो रही क्योंकि बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हरा दिया था तो ये तमाम चीजें मैदान पर होती रहती है और ऐसे टूर्नामेंट्स में ज्यादा देखने को मिलती है आईसीसी टूर्नामेंट्स में ठीक है अ बहस बाजी होती है बल्ला दिखाया जाता है आंख दिखाई जाती है उंगली दिखाई जाती है लेकिन ऐसे टूर्नामेंट्स में ये सारी चीजें होती रहती है लेकिन इसमें एंपायर का बहुत बड़ा रोल होता है कि वो कैसे इन सारी चीजों को दूर करें और यही कुछ अंपायर्स ने किया मैदानी अंपायर्स ने अभिषेक को भी दूर कर दिया सुफियान को भी दूर कर दिया और मामला शांत करा दिया लेकिन कहीं ना कहीं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हदे तो जरूर पार की आपको क्या लगता है गलती किसकी अभिषेक शर्मा की जो चौके लगा रहे थे या फिर सुफियान की जिन्होंने जबरदस्ती अभिषेक को उकसाने की कोशिश की । india vs Bangladesh, india vs pakistan,
INDIA PROBABLE SQUAD FOR CT2025
ROHIT SHARMA (c)
YASHASVI JAISWAL
VIRAT KOHLI
SHUBMAN GILL
RISHABH PANT (WK
KL RAHUL (WK)
SHREYAS IYER
HARDIK PANDYA
NITISH KUMAR REDDY
AXAR PATEL
KULDEEP YADAV
JASPRIT BUMRAH
MOHAMMAD SHAMI
MOHAMMED SIRAJ
HARSHIT RANA
