दोस्तों हार के हालात में भी हीरोगिरी दिखाने पर वसीम अकरम ने पाकिस्तान के एक गेंदबाज की जबरदस्त क्लास लगाई है Abrar Ahmed celebration पर। हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर जबरदस्त गुस्सा करते हुए वसीम अकरम ने सवाल उठाया है कि जब टीम हारने जा रही है तो आखिरकार कोई ऐसे अंदाज कैसे दिखा सकता है और इसे लेकर वसीम अकरम ने अबरार अहमद, पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद की धज्जियां उड़ाई हैं
आपने देखा होगा कि शुमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तमाम गेंद बाजों की उन्होंने पिटाई की, लग रहा था कि एक और सेंचुरी बनाने वाले हैं शुभमन गिल। तभी अबरार अहमद एक शानदार गेंद फेंकते हैं और क्लीन बोल्ड कर देते हैं शुभमन गिल को। शुभमन गिल भी गेंद पर थोड़ा सा हैरान रह जाते हैं और साथ ही हैरानी शुभमन गिल को इस बात को लेकर भी थी कि यार हम जीतने जा रहे हैं एक मजबूत पोजीशन में है और अच्छी पारी खेल कर गए शुभमन गिल अच्छी कुटाई करके गए पाकिस्तानी गेंदबाजों की। उसके बावजूद गिल को आउट करने के बाद अबरार अहमद का यह पोज दे रहे थे। टशन दिखा रहे थे, हीरोगिरी दिखा रहे, कि पता नहीं भैया कितना बड़ा करिश्मा कर दिया टीम इंडिया बेहद मजबूत हालात में थी उसके बावजूद इस तरह हीरोगिरी दिखाने को लेकर वसीम अकरम भड़क गए हैं।
"वसीम अकरम ने इसे लेकर कप्तान को भी फटकार लगाई कि क्या कोई समझाने वाला नहीं था अबरार अहमद के इस सेलिब्रेशन पर वसीम अकरम ने खास तौर पर जिक्र किया और गुस्सा करते हुए क्या कहा जरा सुनिए वसीम अकरम ने अबरार अहमद की की क्लास लगाते हुए कहा गिल को जिस तरह आउट किया अबरार अहमद की गेंद तो बेहद अच्छी थी लेकिन सेलिब्रेशन देखकर मैं हैरान रह गया टाइम और जगह होती है जीत रहे हो तो ठीक है इस तरह सेलिब्रेट कर लो बड़ी मुश्किल से आपको विकेट मिल गया तो हंबल बने रहना चाहिए । लेकिन टीवी पर देखने में बेहद खराब लग रहा था उसे पता नहीं था कि मैच की सिचुएशन क्या है आप मैच में बुरी तरह फंसे हुए हैं और ऐसे टशन दिखा रहे हैं मानो एक विकेट नहीं पांच सात विकेट चटका लिए हैं क्या उसे कोई समझाने वाला नहीं था कि ऐसे करना अच्छा नहीं लगता मुझे तो देखकर बहुत खराब लगा तो वसीम अकरम कहते कि भैया मैच फंसा हुआ है और ऐसे हीरो बन रहा है जैसे पांच या सात विकेट ले लिए हो पांच सात विकेट ले लिए हो तब समझ में आता है कि आप इस तरह का पोज दिखाओ सामने वाले खिलाड़ी को अच्छा लगे। जब आपकी टीम मैच हारने जा रही है एक अच्छी पार्टनरशिप लगा दी है विराट कोहली और शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए, आसान सा टारगेट सामने है उसके बावजूद आप इस तरह हीरोगिरी दिखा रहे हो"
Champion trophy 2025 में दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला कया। पाकिस्तान की टीम 241 रन बनाकर 49.4 ओवर पर ऑल आउट हो गई। वही टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 4 wicket के नुकसान पर 244 रन बनाकर जीत दर्ज की। साथ ही virat Kohli ने ODI में अपनी 51 सेंचुरी बनाई, और अपने करियर के 82 शतक पूरे किए।
