Champions Trophy 2025 Final में India | Australia | Virat | Hardik | Shami | Rohit | Highlights


2023 वर्ल्ड कप में जिन्होंने रुलाया 20225 में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भगाया 140 करोड़ भारतीयों का बदला हो गया पूरा तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हरा दिया है और इंडियन टीम ने इस मैच को जीतने के साथ ही डेढ़ साल पुराने उस बदले को पूरा कर लिया है जब कंगारुओं ने कंगारू ने हिंदुस्तान में आकर 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को हराया था और 2023 वर्ल्ड कप का खिताब उठाया था लेकिन आज टीम इंडिया ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया को उसकी औकात दिखाई और टीम इंडिया ने फाइनल में जी हां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई।

तो कैसे इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया नहीं मैं आपको बताता हूं तो देखिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ी मुश्किल से 264 रन बनाए जी हां ऑस्ट्रेलिया की जो शुरुआत थी ट्रेविस ने अच्छी बल्लेबाजी की फिर स्टीव स्मिथ के भी रन आए लाभुसेन ने भी एक इनिंग खेली एलेक्स कैरी का भी धमाका आया 61 रन एलेक्स कैरी ने बनाए लेकिन इन सभी बल्लेबाजों के कंट्रीब्यूशन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया एक समय तो ऐसा लग रहा था कि 300 तक चली जाएगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया बड़ी मुश्किल से 264 रन बना पाई जी हां 264 बड़ी मुश्किल से ऑस्ट्रेलिया के आए और भारत की तरफ से शमी ने तीन विकेट लिए वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए रविंद्र जडेजा के खाते में दो विकेट आए हार्दिक और अक्षर को एक-एक विकेट मिला तो इंडियन टीम को मिला 265 रन का टारगेट 265 रन बनाना ऑस्ट्रेलिया को हराना और फाइनल में जाना और अगर

हम बात करें इंडियन टीम की शुरुआत की तो इंडियन टीम की जो शुरुआत थी वो बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही पहला विकेट गिरा 30 रन पर शुभमन गिल आउट हुए उसके बाद जब इंडियन टीम का स्कोर 43 था तब रोहित शर्मा भी आउट हो गए और यहां पर एक समय ऐसा लगा कि इंडियन टीम के लिए अब इस मैच में जीत पाना ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना बड़ा मुश्किल होगा लेकिन मैटर बहुत बड़ा था और सामने विराट कोहली अपना बल्ला लेकर खड़ा था और विराट कोहली के बल्ले ने कंगारूओ की खूब क्लास लगाई और इंडिया की जीत विराट कोहली के धमाके से आई जी हां विराट कोहली और पहले श्रेयस अय्यर ने बड़ी अच्छी साझेदारी की दोनों ने इंडियन टीम को शुरुआती झटको से उभारा और दोनों के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई अयर आउट हुए अक्षर पटेल आए अक्षर पटेल ने विराट कोहली का बखूबी साथ निभाया और इनके बीच भी 44 रन की साझेदारी हुई और जिस समय लग रहा था कि इंडियन टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी विराट कोहली का 100 आ जाएगा विराट कोहली चैंपियन ट्रॉफी में दूसरा 100 बनाएंगे लेकिन तब विराट कोहली का भी जो सब्र का बांध था वो टूट गया और विराट कोहली एडम जैपा की गेंद पर डस को कैच थमा बैठे विराट ने 98 गेंदों में 84 रन बनाए पांच चौके लगाए यानी कि विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के इस मैच के सबसे बड़ी पारी विराट कोहली के बल्ले से आई और एक छोड़ विराट कोहली तो आउट हो गए लेकिन केएल राहुल डटे रहे और केएल राहुल के ऊपर भी बहुत सवाल उठ रहे थे लेकिन केएल राहुल ने हर सवाल का करारा जवाब दिया बड़ी शुरुआत में थोड़ा आराम से खेले लेकिन सेट होने के बाद अटैकिंग क्रिकेट खेला और यहां से उसके बाद इंडियन टीम को जीतने के लिए बहुत ज्यादा रन नहीं चाहिए थे और आखिर में इंडियन की जीत एक औपचारिकता बची थी इंडियन टीम ने इस मैच को आखिर में आसानी से जीता और ऑस्ट्रेलिया को हराया और इंडियन टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल का टिकट पाया।

और नया पुराने