इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड में भी बारिश मैच रद तो कौन होगा चैंपियन ये है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के चार नए नियम तो कंफर्म हो चुका है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जो फाइनल मुकाबला है वह इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को उड़ाया और इन दोनों ही टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का टिकट पाया।
क्या बारिश की फाइनल मैच रद्द होगा ?
लेकिन अब जो दिक्कत है वह है दुबई का वेदर जहां पर इंडिया के जीतने के बाद से ही दुबई में एक बार फिर जो इंद्र देवता हैं वह मेहरबान हो चुके हैं और जो बारिश है वह रह-रह कर दुबई में परेशानी है बढ़ा रही है और जो कंडीशंस है पूरी तरह से ओवरकास्ट हो चुकी है। तो मुद्दा यह है कि अगर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में भी बारिश आती है तो कौन बनेगा चैंपियन अगर मैच नहीं हो पाता तो चैंपियन कौन बनेगा इस फाइनल को लेकर आईसीसी के क्या नियम है जिससे विजेता तय होगा। देखिए सबसे पहले तो जो चैंपियंस ट्रॉफी और ओडीआई में जो नियम है वह यह है कि आपका 9 तारीख को मैच है पहले तो कोशिश यह की जाएगी कि अगर मान लीजिए ओवर्स कम होते हैं वैसे तो 50-50 ओवर का ओडीआई मैच होता है।
लेकिन अगर बारिश की वजह से ओवर कम होते हैं तो कोशिश यह की जाएगी कि कम से कम 20 20 ओवर का मैच हो करवाए, यानी कि ओडीआई को t20 में कन्वर्ट कर दिया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि 9 मार्च को ही चैंपियंस ट्रॉफी का जो विनर है आपको मिल जाए अगर 20-20 ओवर का मैच हो पाता है तो अगर मान लीजिए 20-20 ओवर का मैच 9 मार्च को नहीं हो पाता क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है यह आप सभी का सवाल होगा । लेकिन आईसी ने इंतजाम किया हुआ है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है और यह रिजर्व डे है 10 मार्च को यानी कि 9 मार्च को अगर 20-20 ओवर का भी मैच नहीं हो पाता तो फिर इस मुकाबले को 10 मार्च को शिफ्ट कर दिया जाएगा और पूरा मुकाबला 10 मार्च को करवाया जाएगा अब साथ ही जो सवाल आता है कि सुपर ओवर हर कोई जानना चाहता है कि 2019 वर्ल्ड कप में हमने देखा था कि किस तरह से सुपर ओवर पे विवाद हुआ कि सुपर ओवर में स्कोर टाई हो गया और उसके बाद इंग्लैंड को बाउंड्री के आधार पर विनर घोषित कर दिया लेकिन मैं आपको बता दूं कि सुपर ओवर इस बार भी है।
सुपर ओवर होगा तो क्या होगा ?
अगर इंडिया न्यूजीलैंड मैच खेलते हैं और जो इंडिया 250 बनाती है न्यूजीलैंड भी 250 बना लेती है तो फिर सुपर ओवर होगा लेकिन अगर सुपर ओवर भी टाई होता है तो सुपर ओवर होता रहेगा जब तक आपको विजेता नहीं मिलता यानी कि जब तक एक टीम सुपर ओवर में दूसरी टीम से ज्यादा रन नहीं बना लेती तब तक सुपर ओवर होता रहेगा तो यह बहुत ही एक इंपॉर्टेंट और एक अहम नियम है चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर और साथ ही मैच रद अब जो आप सब जानना चाहते हैं कि अगर मान लीजिए 9 तारीख को बारिश आती है खेल नहीं हो पाता 10 तारीख को भी बारिश आती है खेल नहीं हो पाता है ना 20 ओवर का खेल हो पाता है कुछ भी नहीं हो पाता तो फिर चैंपियन कौन बनेगा इस सवाल का जवाब मैं आपको दे दूं ऐसे में फिर आपको एक नहीं दो चैंपियन मिलेंगे जी हां दोनों ही टीमों को जॉइंट विनर घोषित कर देगी आ आईसीसी दोनों ही टीमों को ट्रॉफी दे दी जाएगी एक तरफ से आपके रोहित शर्मा आएंगे दूसरी तरफ से मिचल सेटनर आएंगे और दोनों आईसीसी चेयरमैन के हाथों से ट्रॉफी लेते हुए फोटो खींचवाए यानी कि सबसे पहले प्रार्थना यही करो कि बारिश ना हो अगर बारिश हो तो कम से कम 20-20 ओवर का मैच हो जाए अगर 9 तारीख को मैच नहीं हो पाता तो फिर प्रार्थना करो कि भाई 10 तारीख को मैच हो जाए उस दिन भी 20-20 ओवर का मैच हो जाए वरना अगर यह मुकाबला 2020 ओवर का 9 या 10 को भी नहीं हो पाता है तो फिर जॉइंट विनर्स होंगे।
