शहाबुद्दीन रिजवी, ये है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हैं इनका कहना है कि मोहम्मद शमी ने भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में पानी पीकर बड़ा अपराध कर दिया है। यहां पर हिंदुस्तान की आन बान और शान रफ्तार के सुल्तान मोहम्मद शमी को मुजरिम बता रहे हैं मोहम्मद शमी को गुनहगार बता रहे हैं और आप जानते हैं वो इसलिए कि मोहम्मद शमी की मैच के दौरान पानी पीते हुए या फिर एक एनर्जी ड्रिंक पीते हुए जो तस्वीर थी वायरल हो गई आप इस तस्वीर में मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक या फिर कोई वाटर में कुछ मिक्स करके पीते हुए तस्वीर थी, जो मैच के दौरान वायरल हो गई। अब इन मौलाना साहब को यह दिक्कत है कि मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान यह एनर्जी ड्रिंक या फिर यह पानी क्यों पिया और इस्लाम के मुताबिक मोहम्मद शमी ने रोजे क्यों नहीं रखे मैच के दौरान अगर मोहम्मद शमी खेल रहे थे तो उनको रोजा रखना चाहिए था और उनको पानी नहीं पीना चाहिए था यह कहना है शहाबुद्दीन रिजवी का।
क्या मोहम्मद शमी ने अपराध किया है?
जो इस्लाम में लिखा हुआ है यही लिखा हुआ है कि अगर
आप ट्रेवल कर रहे हैं या फिर अगर आपकी कोई मजबूरी है तो आप रोजों को स्किप कर सकते हैं और उन रोजों को आप ईद के बाद रख सकते हैं।
