जिस खिलाड़ी को देश ने बताया 2023 ODI World Cup का 'गद्दार', वही निकला 2025 CT Final का असली स्टार


जिसे देश ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का गद्दार बताया उसी ने आपको आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाया जी हां वक्त है बदलता जरूर है आपको इंतजार करना होता है और आपको मेहनत करनी होती है यह जिसने भी कहा है बिल्कुल सही कहा है क्योंकि 2 साल पहले जिससे आप लोग गद्दार बता रहे थे लोगों ने ट्रोल किया था वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल इंडिया हा रही थी 19 नवंबर की वो तारीख थी 19 नवंबर 2023 का वर्ल्ड कप का फाइनल जब टीम इंडिया हारी थी तो पूरे देश ने इस खिलाड़ी को गद्दार बताया था नाम है केएल राहुल लोगों ने कहा था बहुत धीमा खेले डर कर खेले दबकर खेले कोहली आउट हो गए तो उसके बाद केएल राहुल को समझ ही नहीं आया कैसी बल्लेबाजी करनी है। 


आज वही केएल राहुल आप लोगों के काम आया है आज उसी केल राहुल ने आखिर तक क्रीज पर रहते हुए टीम इंडिया को एक फंसा हुआ फाइनल जिताया है जिसे आपने गद्दार बताया था नाना आज वही आपका सबसे बड़ा सुपरस्टार है बहुत तारीफ करेंगे हम केएल राहुल की क्योंकि उन्होंने जो बल्लेबाजी की ना वो सबके बस की बात नहीं थी पेशेंस के साथ समझदारी के साथ आखिरी ओवर तक केल राहुल मैदान पर टिके रहे जिस वक्त केल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए थे टीम इंडिया फंसी हुई थी रंस की दरकार भी थी विकेट्स भी बहुत ज्यादा नहीं थे श्रेयस अय्यर 48 बनाकर आउट हो गए थे उसके बाद उन्होंने एक शानदार पार्टनरशिप की जिस वक्त केएल राहुल क्रीज पर आए थे 183 रन थे टीम इंडिया के तब भी लगभग 70 के आसपास रन चाहिए थे इंडिया फसी हुई थी रना बल चाहिए था लेकिन वहां से उन्होंने पहले अक्षय पटेल के साथ अच्छी पार्टनरशिप की और उसके बाद आखिर तक रुककर 33 गेंदों पर नबाद 34 बनाकर एक चौका एक लगाकर टीम इंडिया को मैच जिता दिया यह होता है प्लेयर जहां सब आउट हो गए रोहित शर्मा 76 बनाकर आउट हो गए गिल 31 बनाकर आउट हो गए कोहली एक बनाकर आउट हो गए 48 बनाकर अयर आउट हो गए अक्षर 299 बनाकर आउट हो गए हा पांड्या भी 18 बनाकर आउट हो गए वहां पर आखिरी तक रुककर केएल राहुल ने टीम इंडिया को जीत दिलाई 12 सालों के बाद कोई आईसीसी वनडे ट्रॉफी जिताई जिसे आपने दो साल पहले बताया था गद्दार आज वही निकला.

और नया पुराने