Conference में Retirement के सवाल पर क्यों बोले Captain Rohit Sharma ? India | New Zealand |


रिटायरमेंट के सवाल पर क्या बोले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आखिरी मैच था या नहीं। पीसी में रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात तो टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है 12 सालों के बाद इंडियन टीम ने कोई 50 ओवर का आईसी टूर्नामेंट जीता है और इसके कप्तान और मैच के फाइनल मैच के सबसे बड़े नायक रहे रोहित शर्मा जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली रोहित ने इंडिया को चैंपियन बना दिया चैंपियंस ट्रॉफी जिता दिया।

लेकिन पिछले कुछ दिनों से हर तरफ यह चर्चा थी कि क्या यह रोहित शर्मा का आखिरी मैच है क्या रोहित शर्मा इसके बाद दोबारा इंडियन टीम की तरफ से कभी खेलते हुए आपको नजर नहीं आएंगे तो रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट के मुद्दे पर क्या कहा इस पैकेज में आपको पूरी जानकारी दे देते हैं रोहित शर्मा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस मैच प्रेजेंटेशन में आए तो उन्होंने क्या कहा और फिर उन्होंने अपने फ्यूचर के बारे में भी क्या कहा वो भी बताएंगे तो देखिए रोहित शर्मा ने कहा यह बेहद ही शानदार जीत है टूर्नामेंट में हमने अच्छा क्रिकेट खेला यानी कि वह कह रहे हैं कि भैया टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेले और जो जीत है बड़ी शानदार है कप्तान आए प्रेजेंटेशन में उनसे सवाल पूछा गया और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को टीम के परफॉर्मेंस को बहुत चेयर किया और उन्होंने कहा पूरा टूर्नामेंट हम अच्छा खेले और उसके बाद उन्होंने कहा

"मैंने अपना अंदाज सिर्फ टीम के लिए बदला है उन्होंने साफ कहा कि देखिए पहले जो मेरे खेलने का स्टाइल था वो बहुत अलग था मैं अलग तरह का क्रिकेट खेलता था लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से मैंने जो अपने स्टाइल को बदल दिया है अब मैं इस तरह का क्रिकेट खेलता हूं जिसमें थोड़ी सी अग्रेसिव अप्रोच नजर आती है जिससे जो टीम को अच्छी शुरुआत मिलती है तभी भला होता है ना इंडियन टीम ने जो आज शुरुआत में ताबड़ तोड़ बैटिंग की उसी का नतीजा था कि आप आखिरी में मैच जीत पाए वरना आपका मैच फंस गया था बुरी तरह से फंस गया था अगर रोहित की वो शुरुआत ना आती तो उन्होंने कहा हमें हर विकेट के अंदाज को ठीक से समझना होगा उन्होने कहा देखिए जो विकेट होती है ना जो नेचर होता है हमें उसे समझना होगा विकेट किस तरह से बिहेव कर रही है क्या कर रही है क्या नहीं कर रही वो हमें समझना होगा उस माइंडसेट के साथ मैदान पर आना होगा साथ ही उन्होंने कहा मैं इसी अंदाज में खेलूंगा नंबर आठ तक बल्लेबाजी उन्होने कहा जिस अंदाज में मैं खेलता आया था मैं उसी अंदाज में खेलता रहूंगा और नंबर आठ तक इंडियन टीम की बल्लेबाजी तो मुझे चिंता नहीं है आउट भी होगा तो कोई दिक्कत नहीं बहुत डेप्थ है और फिर उन्होंने आगे कहा मेरा दिमाग पूरी तर से साफ है कि क्या करना है यह प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रेजेंटेशन की बड़ी बातें थी और इन्हीं बातों में रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट वाले मुद्दे पर भी सभी को जवाब दे दिया शायद आपने ध्यान नहीं दिया या गौर नहीं दिया मैंने एक पॉइंट रोहित शर्मा का जो बोला उसमें उन्होंने कहा कि मैं ऐसा ही खेलता आया हूं और मैं ऐसे ही खेलता रहूंगा"

यानी कि रोहित शर्मा ने मैच प्रेजेंटेशन में बातों ही बातों में यह साफ कर दिया कि मैं क्रिकेट से ओडीआई क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट से टीम इंडिया से सन्यास नहीं लेने वाला हूं मैं इंडियन टीम के लिए खेलता रहूंगा उन्होंने डायरेक्ट यह बात नहीं बोली लेकिन बातों ही बातों में दुनिया को बता दिया कि रोहित शर्मा इंडियन टीम का चैंपियन कप्तान इंडियन टीम का चैंपियन प्लेयर कहीं नहीं जा रहा वो आपको यही नजर आएगा वह आपको खेलता हुआ नजर आएगा और लगता है कि यह इंडियन क्रिकेट टीम के लिए फैंस के लिए रोहित के फैंस के लिए इससे अच्छी खबर क्या हो सकती है।

और नया पुराने