इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में भी अगर बारिश आएगी तो किस एक टीम को फाइनल में पहुंचाएगी। दरअसल आपने इसी चैंपियन ट्रॉफी में देखा होगा कि तीन-तीन मैच बारिश की वजह से रद करने पड़े तीन-तीन मैच एक या दो नहीं यानी कि इस पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश से रद्द होने वाले मैचेस की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए यह समझना बड़ा जरूरी है कि अगर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल में भी बारिश आती है तो फिर सेमीफाइनल के रूल्स क्या है कौन से नियम से विजेता निकाला जाएगा क्योंकि ग्रुप स्टेज में तो आपने दोनों टीमों के बीच एक एक पॉइंट बांट दिया था लेकिन अब से फाइनल है तो उसमें दोनों टीमों को तो बराबर पॉइंट मिलेंगे नहीं एक टीम जीतेगी एक टीम वापस जाएगी तो वह कौन सी टीम होगी जिसे आगे फाइनल की तरफ बढ़ाया जाएगा यह नियम आपको बता देते हैं।
रिजर्व डे क्या है और मैच कैसे होंगे ?
सबसे पहले तो अगर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान बारिश आती है तो पहला जो आईसीसी का रूल बनाया गया है व यह है कि इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है सेमीफाइनल वन सेमीफाइनल टू और फाइनल इन तीनों मैचेस के लिए बकायदा रिजर्व डे रखा गया है कि अगर बारिश आती है तो रिजर्व डे पर मैच चला जाएगा अब रिजर्व डे के भी क्या नियम है यह भी समझ लीजिए ऐसा नहीं है कि बारिश आएगी तो सीधा रिजर्व डे पर मैच चला जाएगा पहले उसी दिन जिस दिन मैच है उसी दिन कम से कम 25-25 ओवर का मैच कराने की कोशिश की जाएगी अब 4 तारीख को इंडिया का मैच है तो पहले अंपायर्स की कोशिश होगी कि अगर बारिश आती भी है तो 25-25 ओवर का कम से कम एक छोटा मैच करवा के नतीजा निकालने की कोशिश उसी दिन की जाएगी लेकिन अगर बारिश ज्यादा होती है मैच उस दिन नहीं हो पाता है किसी वजह से तो फिर मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा और पहले दिन जहां पर मैच रुका था वहीं से अगले दिन यानी कि रिजर्व डे पर मैच शुरू होगा यह दो नियम हो गए और उसके बाद तीसरा नियम यह है कि अगर रिजर्व डे पर भी बारिश ज्यादा होती है और मैच रद्द हो जाता है मैच नहीं हो पाता है तो फिर आईसीसी का नियम यह कहता है कि ग्रुप स्टेज का पॉइंट्स टेबल देखा जाएगा जिस भी टीम ने अपने ग्रुप में ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए होंगे वो ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाएगी तो ऐसे में देखा जाएगा कि इंडिया ने अपने ग्रुप में क्या किया ऑस्ट्रेलिया ने क्या किया इंडिया अपने ग्रुप से टॉप पर थी ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप से नंबर दो पर थी तो यहां पर क्या होगा कि इंडिया को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और सीधा फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री हो जाएगी तो यह है जो सेमीफाइनल के रूल्स है बारिश के रूल्स है।
लेकिन आखरी में आपको यह भी बता देता हूं कि इसकी नौबत आएगी नहीं क्योंकि जो फोरकास्ट है वह यह बता रहा है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है क्लियर वेदर रहेगा जैसा कि बीते इंडिया के तीन मैचेस में रहा है 20 तारीख को बांग्लादेश से मैच हुआ था 23 तारीख को पाकिस्तान से हुआ था 2 मार्च को न्यूजीलैंड से हुआ था तीनों दिन एकदम खुला मैदान था खुले बादल थे एकदम बढ़िया मैच हुआ था वैसा ही मैच होगा फोरकास्ट अभी तक यही कहता है बाकी मौसम का कोई भरोसा होता है नहीं कभी भी बदल जाता है अगर बदल जाएगा तो ये जो मैंने आपको नियम बताए हैं इस नियम से फिर विजेता घोषित किया जाएगा।
