IPL BREAKING: KKR ने बड़े फैसले से चौंकाया, 'इस 1.5 करोड़' वाले प्लेयर को नया कप्तान बनाया!


"केकेआर के बड़े फैसले ने चौंकाया एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जिसको टीम इंडिया ने अपनी टीम से हटाया लेकिन केकेआर के फैसले ने हर क्रिकेट जगत में हर क्रिकेट प्रेमी को चौंकाया क्योंकि केकेआर ने अजिक्य रहाणे कप्तान बनाया "

जी हां बड़ी खबर आ रही है केकेआर ने अनाउंस कर दिया है कि आईएल 2025 में अजिंक्य रहाणे केकेआर की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और वेंकटेश अयर जिनको केकेआर ने 23 लाख से भी ज्यादा में खरीदा था बहुत मोटी रकम दे दी थी वह वेंकटेश अयर उप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे अजिक्य रहाणे जो कि टीम इंडिया की भी कप्तानी कर चुके हैं आईपीएल में कई सारी फ्रेंचाइजी में रह चुके हैं और जिस तरीके से उन्होंने बीते कुछ दिनों में डोमेस्टिक में परफॉर्म किया है उसको देखते हुए उनके टच को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि अजिक्य रहाणे को कप्तान बनाया जाए ये वही अजिक्य रहाणे हैं सोचिए सीएसके में खेले थे उसके के बाद जब टीम इंडिया में सिलेक्शन हो गया था दोबारा से टेस्ट मैच में टीम में आ गए थे उसके बाद आउट ऑफ फॉर्म हो गए थे उसके बाद सीएसके ने इनको हटा दिया था रिलीज कर दिया था फिर इनको ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा था इनको क्या पता था।

कि ये कप्तानी तक का सफर तय कर लेंगे बहुत बड़ी बात है अजिक्य के लिए एक तरीके से उनका रिवाइवल भी हो सकता है कि अजिक्य रहाणे अब केकेआर की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे ये बड़ी घोषणा करते हुए वेंकी मैसोर जो कि सीईओ हैं केकेआर के उनका कहना है कि हम बहुत खुश हैं यह अनाउंस करते हुए कि रहाणे अब हमारी टीम के कप्तान होंगे वही टीम को संभालेंगे वेंकटेश अयर जो कि फ्रेंचाइजी के साथ बहुत समय से जुड़े हैं उनको हम उपकप्तान बना रहे हैं और हमें लगता है कि अपने टाइटल को बचा पाएंगे यानी कि एक बार फिर से पिछले साल केकेआर जीती थी वेंकी मैसौर कह रहे हैं कि एक बार फिर से हमें लगता है कि हम ये टाइटल जीत पाएंगे और जो हमारे पास आईपीएल की ट्रॉफी है।

और नया पुराने